Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

(बच्चे और खिलौने)

Shubham Kumar 30 Mar 2023 कहानियाँ बाल-साहित्य बच्चे और खिलौने 42999 0 Hindi :: हिंदी

(एक कमरे में) एक बच्चा खिलौने के साथ खेल रहा है_ सारा कमरे में खिलौने बिखरे पड़े,, वह कमरा बहुत बड़ा है,, वह बच्चा कभी, कुत्ते के बच्चे को उठाकर,, पटक देता था, तो कभी हाथ के बच्चे को उठाकर पटक देता था,_ वह पता नहीं उन खिलौनों में क्या खोज रहा था,, फिर कुछ देर बाद,, बच्चा रोने लगता है,, तभी उसके पिताजी, कमरे में दाखिल होता है,, नहीं मेरे नन्हे बेटे! तुम चुप हो जाओ, देखो कितने सुंदर, गुड़िया है हाथी के बच्चे हैं, और कुत्ते के बच्चे भी हैं,, तुम इनके साथ खेल सकते  हो,,  वह पिता, अपने बच्चे को कमरे में छोड़ कर चला जाता है,,  बच्चा कमरे में, खिलौने के साथ खेलता है,, और कुछ देर बाद, रोता ही रहता है,( दूसरा वार्तालाप) नहीं मेरे राजकुमार,, तुम चुप हो जाओ_, मैं तुम्हारे लिए खिलौना ला दूंगा मेरे बेटे,, पर मेरे पास अभी इतना पैसे नहीं है,, कल जरूर तुम्हारे लिए लाऊंगा,, फिलहाल अभी तुम,, इस कुत्ते के बच्चे के साथ खेलो,, एक प्यारा सा कुत्ते  का बच्चा,_, उस बच्चे के साथ खेलने लगता है,,  वह बच्चा कभी  गेंद फेंकता है,, तो कुत्ते का बच्चा उसे  दौड़ कर लाता है,,   बच्चा कभी-कभी- कुत्ते  को कान पकड़ लेता है,, उसे खींचता है,  और अपने नन्हें हाथों से,, दो चार थप्पड़ लगाता है,, कुत्ता रोने लगता है,, और जब उसके साथ खेलता है,,  तब खुश हो जाता है, वह अपनी जुबान से,, बच्चे को   चुम्मी लेता है, हां यह वह कुत्ता नहीं,, जो पहले बच्चे, के पिता ने, खरीद कर उसे  दिया था,, इस कुत्ते को मारने पर, यह रोता है, इसमें सुख दुख है, इसमें भावनाएं हैं_  यह वफादार है,  बेजान तो नहीं,, खिलौने से खेलने वाले, भला भावनाओं को कैसे समझेंगे,, खिलौने तो खिलौने ही रहते हैं,, हम जानवरों के साथ रहकर, जानवर नहीं बनते हैं, उनके साथ खेल कर उनके बच्चों से प्रेम  करके,, हमारे   बच्चे  जानवर नहीं बनते,, हर जीव जंतु में,, एक  गुण धर्म होता है, जैसे वफादारी, कोई कुत्ते से सीखे,, जैसे साहस, कोई शेर से सीखे,  जैसे बिजली की तरह  फुर्ती, कोई चिता से सीखे, जैसे  शांत रहना, कोई  हाथी से सीखे,, नाटक करना, कोई बंदर से सीखे,, कभी आपने सोचा है,, कि संसार में जितने भी पशु पक्षी है,, सब में उनके अलग-अलग गुणधर्म है, बचपन में हमारे मास्टर जी कहते थे- (बको ध्यानम,) अर्थ _  बगुले की  तरह ध्यान करना चाहिए, काक चेष्टा- अर्थ_ हमें हमेशा कौवे की तरह, प्रयास करना चाहिए, स्वान  निंद्रा, अर्थ- हमें कुत्ते की तरह, सोते हुए भी जागना चाहिए, मतलब  हल्की नींद,, तो क्या मैं इस तरह के,, गुणधर्म, खिलौने में पा सकता हूं_ या कोई चित्र में कैद कर सकता है, हम लोग, खिलौने की कीमत जानते हैं, उसकी कीमत रखते हैं,, लेकिन  मासूम पशु पक्षियों पर,, हमारा कोई राय नहीं,_ अगर हम सब लोग, सिर्फ खिलौनों के पसंद करते हैं, तब एक समय ऐसा आएगा,, कि हमें सिर्फ चित्रों में ही,, इनकी तस्वीर देखने को मिलेगी,, और सिर्फ खिलौने  रहेंगे हमारे घरों में_ हम लोग क्या पढ़ते हैं,, अगर हम किसी  विषय बात को पढ़ते हैं,, तो यकीन मानो हमसे  उसे बेहतरीन तरीके से,, नहीं समझ सकते,, हमें किताबों में जिंदा नहीं रहना है,_ अब तो उन पशु पक्षियों को,, मनुष्य व्यापार बनाता जा रहा है,, लेकिन इसके विषय में हमारे देश में,, सिर्फ कानून है,, फिर भी वह कार्य होता है,, असल में कानून को बदलने की जरूरत नहीं,, हमें बदलने की जरूरत है,, तो आइए कहीं ऐसा ना हो, कि पहला  वार्तालाप तुम्हारे बच्चे के साथ हो, तुम मुझसे खिलौने दो,, और वह भावनाओं को ना समझ पाया,, तुम उसे जानवरों के बच्चे के साथ,, बेशक खेलने छोड़ सकते हैं,, इस लेख को पढ़ने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद,, मैं शुभम कुमार,, आपका प्रिय लेखक

Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

लड़का: शुक्र है भगवान का इस दिन का तो मे कब से इंतजार कर रहा था। लड़की : तो अब मे जाऊ? लड़का : नही बिल्कुल नही। लड़की : क्या तुम मुझस read more >>
Join Us: