Hemlata pandey 16 May 2024 कविताएँ बाल-साहित्य बच्चों पढ़ाई पर निबंध कैसे लिखें, एक छोटी सी कविता पढ़ाई पर, पढ़ाई लिखाई कैसे करें 50548 0 Hindi :: हिंदी
बच्चों की छोटी सी डरिया, जानलेवा नहीं, पर अनजान बातें। पुस्तकें हो या जीवन का सफर, हर एक पल में नई खोजें, नई बातें। सीख जो ली तो सीखा सबकुछ, जीवन की हर मुश्किल को आसान बनाता। ज्ञान का सागर अपार है, हर एक पुस्तक एक नया समुंदर बनाता। चर्चा हो या परीक्षा की तैयारी, पढ़ाई की राहों में हर सप्ताही। ज्ञान के द्वार खुलते ही, हर बच्चा अपने सपनों की ऊँचाइयों को छू लेता। इसलिए पढ़ाई को महत्व दो, ज्ञान की भूमि में खुद को समर्पित करो। हर उत्कृष्टता की ऊंचाइयों को छूने के लिए, प्रेरित होकर अपने सपनों का पीछा करो।