Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें
Am very very thankful to sahitya live for it's support and dedication to new and beginner author like me...... I want to be a big and famous writer and my poems is in Hindi and all about society, love, daughter etc. Keep supporting me plz🙏
साहित्य परिवार के सहयोग से हमारी कविता और गज़लों को एक नया प्लेफॉर्म मिला जिसके लिए इस साहित्य परिवार को कोटि कोटि धन्यवाद
मै क्रान्तिराज साहित्य मंच को बधाई समर्पित करता हुँ
साहित्य लाइव परिवार से जुड़कर मैं बहुत ही गौरव मय महसूस कर रहा हूं। जिनके सौजन्य से मुझे अपनी रचनाओं को लाखों पाठकों के बीच पहुंचाने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है। और सबसे खास बात यह है की साहित्य लाइव मंच रचनाओं का अध्यन कर प्रकाशित करते हैं जिससे सही_सही रचना ही प्रकाशित हो पाती है। और साहित्य लाइव परिवार का रचनाकारों के साथ उत्साह पूर्ण संबंध भी बनाए रखते हैं। समय_समय पर पुरुस्कार युक्त रचना पर रचनाकारों को पुरुस्कृत कर सम्मान भी दिया जाता है। जिससे रचनाकार का मनोबल बना रहता है। और रचनाकार गण एक से बढकर एक रचना इस पटल पर प्रेषित करते रहते हैं। इस पटल पर रचना पहुंचकर अपना हक भी प्राप्त करती है। खुशियों से भरी हुई मंच साहित्य लाइव परिवार है, जहां सबको बराबर अधिकार है। यों ही साहित्य लाइव साझा मंच नित्य ही प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते रहें, और एक नव ऊंचाई को प्राप्त करे। मेरा शुभकामनाएं साहित्य लाइव परिवार के साथ हमेशा ही बना रहेगा।
Thank you sahity live mere vicharo ko duniya tak pahuchane ke liye. 🙏
सर मुझे पुरुस्कृत करने के लिए दिल से धन्यवाद
मेरा नाम पूनम मिश्रा है मैं उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर से हूं। मैं साहित्य लाइव से कई वर्षों से जुड़ी हुई हूं, मुझे साहित्य लाइव की तरफ से पुरस्कृत भी किया जा चुका है। यहां मुझे अन्य लेखकों की लेख पढ़ने और उनसे कुछ सीखने का मौका मिलता है। मैं साहित्य लाइव का बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहती हूं कि मुझे एक ऐसा मंच प्रदान किया गया है। जिस पर मैं अपने विचारों को शेयर कर आप सब तक पहुंचा सकती हूं।
मैं शिवा यादव बिहार मोहिउद्दीन नगर कुमैया समस्तीपुर से हूं। साहित्य लाईव से मैं कई वर्षों से जुड़ा हूं । यहां अनेकों लेखकों के दिल से जुड़ी शब्दों को पढ़ने तथा लिखने का प्रेरणा मिलता है। मैं भी अपने शब्दों से लोगों के दिलों में बसने का कोशिश कर रहा हूं उम्मीद करते हैं एक न एक दिन हमे भी जरूर ढेर सारी स्नेह लोगों के द्वारा मिलेगा।🙏 आप सभी पढ़ने वाले दोस्तों को हर मनोकामना पूरी हो यही कामना करता हूं।।🙏
अपनी वर्षों की दबी हुई तमन्ना को फिर से मैने अंगड़ाई लेते देखा, जब साहित्य लाइव के बारे में मैने सुना। जी हां, बिल्कुल सही बात है आज के समय में जब इतना कंपटीशन बढ़ गया है कोई अपनी प्रतिभा को आगे लाने के लिए भी डरता है, वही साहित्य लाइव ने हम कवियों लेखकों को हमारी कलम एक बार फिर से उठाने के लिए मजबूर कर दिया है और मैं बहुत बहुत खुश हूं कि मैं जो भी लिखती हूं वो कही इंटरनेट पर जा रहा है मेरी कविताएं,मेरे लेख एक ऐसे प्लेटफार्म पर जा रहे हैं जहा उन्हें अपना एक मुकाम मिलेगा। दिशा लाइव ग्रुप का अंतरह्रिदय से बहुत बहुत आभार।।🙏🙏
मेरा नाम भोले नाथ शर्मा में उत्तर प्रदेश गोण्डा जिले से हूँ । सहित्य लाइव आपको बहुत बहुत धन्यवाद ।
Join Us: