Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें
First of all, I'm very thankful to the Sahitya Live platform for its support and dedication to new and beginner authors. Sahitya Live is a great platform for those People who want to publish their own writing content. As well as Sahitya Live provides opportunities to write a poem, story, and Shayari, and connect to new people that's a great and wonderful opportunity for all of us. Thank you from the bottom of my heart for the entire Sahitya Live team 🙏🏻
मेरा नाम पूनम मिश्रा है मैं उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर से हूं। मैं साहित्य लाइव से कई वर्षों से जुड़ी हुई हूं, मुझे साहित्य लाइव की तरफ से पुरस्कृत भी किया जा चुका है। यहां मुझे अन्य लेखकों की लेख पढ़ने और उनसे कुछ सीखने का मौका मिलता है। मैं साहित्य लाइव का बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहती हूं कि मुझे एक ऐसा मंच प्रदान किया गया है। जिस पर मैं अपने विचारों को शेयर कर आप सब तक पहुंचा सकती हूं।
साहित्य लाइव परिवार से जुड़कर मैं बहुत ही गौरव मय महसूस कर रहा हूं। जिनके सौजन्य से मुझे अपनी रचनाओं को लाखों पाठकों के बीच पहुंचाने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है। और सबसे खास बात यह है की साहित्य लाइव मंच रचनाओं का अध्यन कर प्रकाशित करते हैं जिससे सही_सही रचना ही प्रकाशित हो पाती है। और साहित्य लाइव परिवार का रचनाकारों के साथ उत्साह पूर्ण संबंध भी बनाए रखते हैं। समय_समय पर पुरुस्कार युक्त रचना पर रचनाकारों को पुरुस्कृत कर सम्मान भी दिया जाता है। जिससे रचनाकार का मनोबल बना रहता है। और रचनाकार गण एक से बढकर एक रचना इस पटल पर प्रेषित करते रहते हैं। इस पटल पर रचना पहुंचकर अपना हक भी प्राप्त करती है। खुशियों से भरी हुई मंच साहित्य लाइव परिवार है, जहां सबको बराबर अधिकार है। यों ही साहित्य लाइव साझा मंच नित्य ही प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते रहें, और एक नव ऊंचाई को प्राप्त करे। मेरा शुभकामनाएं साहित्य लाइव परिवार के साथ हमेशा ही बना रहेगा।
साहित्य लाईव की नई साइट बहुत ही अच्छी बनी है इसमें सभी विषयों को सम्मिलित करने का सराहनीय प्रयास किया गया है। साहित्य लाईव नये एवं पुराने सम्मानीय रचनाकारों की रचना प्रकाशन एवं संकलन का एक उचित माध्यम है। मैं अखिलेश श्रीवास्तव एडवोकेट जबलपुर साहित्य लाईव से विगत 3 वर्षों से जुड़ा हुआ हूं। साहित्य लाईव की विश्वस्तरीय ख्याति एवं प्रगति की कामना करता हूं। बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई
मैं शिवा यादव बिहार मोहिउद्दीन नगर कुमैया समस्तीपुर से हूं। साहित्य लाईव से मैं कई वर्षों से जुड़ा हूं । यहां अनेकों लेखकों के दिल से जुड़ी शब्दों को पढ़ने तथा लिखने का प्रेरणा मिलता है। मैं भी अपने शब्दों से लोगों के दिलों में बसने का कोशिश कर रहा हूं उम्मीद करते हैं एक न एक दिन हमे भी जरूर ढेर सारी स्नेह लोगों के द्वारा मिलेगा।🙏 आप सभी पढ़ने वाले दोस्तों को हर मनोकामना पूरी हो यही कामना करता हूं।।🙏
मैं साहित्य परिवार से 2019 से जुड़ा हू लगभग 4 वर्ष से भी जायदा हो चुका है। एक बार मुझे बेस्ट लेख लिखने पर 501 रुपया का ईनाम और प्रमाण पत्र भी दिया गया। इसके लिए हम तहे दिल से साहित्य परिवार का शुक्रिया करता हूं।
It is best website for publishing articles Very very thank you sahity live
सर मुझे पुरुस्कृत करने के लिए दिल से धन्यवाद
साहित्य लाइव परिवार, मुझे विशेष रूप से-प्रभावित कर रही है, इस मायने पर कि विलुप्त हो रही हिंदी के प्रभुत्व को बनाए रखने का - यह सफ़र " अनवरत अपने पथ पर चलता रहे, फलता-फूलता रहे यही कामना है। " आपके द्वारा-कई तरह की सेवाऐं, प्रदान की जा रही हैं। इसका मैं तहे-दिल से शुक्रगुजार हूं। इसलिए कि-हमारा विचार प्रत्यक्ष, रूप से जनता और- दुनिया तक पहुंच रही है। यह सुंदर मौका और एक-अभूतपूर्व आदर्श मंच के लिए साहित्य लाइव परिवार का-हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
दिल ❤️ की दुनिया
Join Us: