Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

राजनेता, कानून, और रेप

Pinky Kumar 30 Mar 2023 आलेख राजनितिक 88325 0 Hindi :: हिंदी

हमारे देश में दोषियों को रिहाय और बेगुनाह को सजा दि जाती है। और हर जगह अपराध फैलाने वाले राजनेता जो राजनेता देश का अपराध मिटाने की बात करते असल जिस कुर्सी पर वो बैठे है वो कुर्सी ना जाने कितने अपराध करके उन्हें  मिलती है। मुझे अफसोस है। कि नई दिल्ली निर्भया के कैस का मुझे अफसोस है। ,उन 11 केदियों का जो सरकार द्वरा रिहायी कर दि गयी मुझे अफसोस है। अंकिता के कैस का जिसकी ईमानदारी के बदले में उसे मार दिया गया ना जाने ऐसे तमाम कैस है। जिन पर हम अफसोस कर सकते और कुछ नहीं इन बलात्कारीयो पर पिछले 70 सालों में किसी भी सरकार द्वारा कोई भी एक्शन नहीं लिया गया राजनेताओं को पता है। कि जनता क्या करेगी ज्यादा से ज्यादा विरोध करेंगी और क्या करके रह जायेगी . हर मुदो पर  विरोध करना तो जनता का काम है। विरोध करना कोई बड़ी बात नहीं है। राजनेताओं  के लिए  पैसा फेक तमाशा देख और कानून कि बात करे तो कानून भी पैसो पर चलता हैं। हम बात करे 2021 की नई दिल्ली राष्ट्रीय अपराध रिकॉड ब्युर की (एनसीआरबी) की नई रिपोर्ट के अनुसार भारत में रेप के कुल मामले 31,677 यानी रोजाना औसतन 86 मामले दर्ज किए गये है। भारत में हर 2 मिनट में 3 रेप की वारदात होती है। राजस्थान में सबसे ज्यादा  जब तक देश के राजनेता और देश का कानून इन भाड़ों के टूओं पर चलेगा तब तक बलात्कार जैसे तमाम अपराध इस देश मे होते रहेगे बात थोड़ी कड़वी पर यही सत्य है। में देश के तमाम माता पिता से कहना चाहूंगी कि अपनी बेटीयो कि परवरिश एक बेटे की तरह करो और एक बैट की तरह ही नहीं बल्की उसे भी अच्छी करो ताकी इन भाड़े के टटू अगर मिल भी जाये तो आपकी बेटी इनका सामना कर सके  इन बलात्कारियो के डर से अपनी बेटीयों को घर के अन्दर बन्द मत किजीय बल्की इनका डट के सामना कर सके ऐसा बनाये नारी एक शक्ति का रूप हैं। इसे रूप बनाकर मत छोड़े बत्की शक्ति बनाये ताकी ऐसे अपराध बन्द हो और फिर देखे देश का कानून और नेता आपका कैसे साथ देखते

Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

किसी भी व्यक्ति को जिंदगी में खुशहाल रहना है तो अपनी नजरिया , विचार व्यव्हार को बदलना जरुरी है ! जैसे -धर्य , नजरिया ,सहनशीलता ,ईमानदारी read more >>
Join Us: