Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

पीओके पर भारत की कार्रवाई का आधार

virendra kumar dewangan 30 Mar 2023 आलेख देश-प्रेम patriot 86342 0 Hindi :: हिंदी

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दो टूक शब्दों में कहा है कि कश्मीर पर पाकिस्तान दुनियाभर में दरवाजा खटाखटाकर हाय-तौबा मचाने के बजाय पहलेे आतंकवाद रोके, तभी उससे बात होगी।
अब जो बात होगी, वह आतंकवाद सहित पाक अधिकृत कश्मीर पर होगी। 
इसी तरह प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री डाॅ. जितेंद्र सिंह ने कहा है कि अब पाकिस्तान से गुलाम कश्मीर को वापस कैसे लेना है, यह सोचने का समय आ गया है? तत्संबंधी कतिपय सुझाव प्रस्तुत है।  
1.	पाकिस्तान के द्वारा कब्जाए गए भूभाग के लिए भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हर मंच पर बात उठाए और विश्व जनमत तैयार करे।
2.	इसमें मानवाधिकार उल्लंधन, पाक की दमनकारी नीतियों और अलोकतांत्रिक हरकतों का खुलासा किया जाना चाहिए।
3.	आतंकवादी अड्डों, उनके टेªनिंग कैम्पों व लांचिंग पैडों और आतंकवादियों के नाम-पते उनके सरगना व टैªनर सहित जानकारी दुनिया को उपलब्ध करवाई जाए। 
4.	दुनिया को यह महसूस करवाया जाए कि पाकिस्तान जबरिया और गैरकानूनी तरीके से भारत के भूभाग पर न केवल कब्जा किया हुआ है, अपितु पड़ोसी देश चीन के साथ मिलकर भारत की सहमति के बगैर अनेक विकास योजनाएं चला रहा है।
5.	भारत पाक अधिकृत कश्मीर के लोगों को विभिन्न अवसरों पर पुरस्कृत करना चाहिए। विद्यार्थियों को स्कालरशिप आदि देना चाहिए।
6.	जम्मू-कश्मीर विधानसभा की 24 सीटों को प्रवासी भारतीयों के लिए आरक्षित करना चाहिए। उन्हें वहाॅ का प्रतिनिधि बनाकर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आवाज उठाने के लिए तैयार करना चाहिए।
7.	सामरिक दृष्टि से पीओके भारत के लिए मध्य एशिया का द्वार खोलता है। इससे भारत की आर्थिक व सामरिक गतिविधियांे में इजाफा होकर रहेगा।
8.	लड़ाकू विमान राफैल के शेष वायुयानों को शीध्र भारत के वायुसेना बेड़े में शामिल करने की जरूरत है। इससे भारतीय सरजमीं से ही पाक अधिकृत कश्मीर के आतंकी कैंपों को नष्ट किया जा सकता है।
------00-----
अनुरोध है कि लेखक के द्वारा वृहद पाकेट नावेल ‘पंचायत’ लिखा जा रहा है, जिसको गूगल क्रोम, प्ले स्टोर के माध्यम से writer.pocketnovel.com पर  ‘‘पंचायत, veerendra kumar dewangan से सर्च कर और पाकेट नावेल के चेप्टरों को प्रतिदिन पढ़कर उपन्यास का आनंद उठाया जा सकता है तथा लाईक, कमेंट व शेयर किया जा सकता है। आपकी प्रतिक्रियाओं की प्रतीक्षा रहेगी।


Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

किसी भी व्यक्ति को जिंदगी में खुशहाल रहना है तो अपनी नजरिया , विचार व्यव्हार को बदलना जरुरी है ! जैसे -धर्य , नजरिया ,सहनशीलता ,ईमानदारी read more >>
Join Us: