Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस

virendra kumar dewangan 30 Mar 2023 आलेख राजनितिक Artical 87613 0 Hindi :: हिंदी

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 
कोसा की अधिकता के कारण प्राचीनकाल में छग ‘दक्षिण कोसल’ कहलाता था। श्रीराम की माता कौसल्या, कोसलाधीश की सुपुत्री थी और दक्षिण कोसल की राजधानी कोसला, बिलासपुर का एक ग्राम था।
	यह क्षेत्र ऐतिहासिककाल में मौर्य, सातवाहन, गुप्त व वाकाटक साम्राज्यों का अंग था। छग 16वीं शताब्दी में कल्चुरियों और 1741 में मराठा साम्राज्य का हिस्सा बना रहा। 1818 में यह ब्रिटिश हुकूमत के अधीन चला गया।
‘छत्तीसगढ़’ शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग खैरागढ़ राजा लक्ष्मीनिधि राय के चारणकवि दलपत राय के द्वारा 1497 में किया गया था। 
रतनपुर राजा राजसिंह (1689-1712) के राजाश्रय प्राप्त कवि गोपाल मिश्र के द्वारा भी अपनी कृति ‘खूबतमाशा’ में छग का उल्लेख किया है। 
रतनपुर के इतिहास-लेखक बाबू रेवाराम ने भी 1896 में अपनी रचना ‘विक्रमविलास’ में कोसल क्षेत्र को ‘छत्तीसगढ़’ कहा है।
आजादी के आंदोलन के दौरान छग राज्य की कल्पना करनेवाले पहले व्यक्ति पं. सुंदरलाल शर्मा थे। 
आजादी के बाद ठाकुर रामकृष्ण सिंह, डा. खूबचंद बघेल, दशरथ चैबे, केयूरभूषण, हरिठाकुर आदि नेताओं ने छग राज्य निर्माण की मांग की थी, लेकिन राज्य पुर्नगठन आयोग की अनुशंसा पर उसे 1 नवंबर 1956 को मप्र राज्य में मिला दिया गया। 
मप्र से पृथक करने के लिए 1980-1990 के दशक में छग में व्यापक जनांदोलन हुए। 
इसका कारण था कि छग, मप्र से सांस्कृतिक, भौगोलिक, प्रशासनिक, आर्थिक, खनिज और मानव संसाधन की दृष्टि से सर्वथा अलग प्रदेश था।
इसके लिए छग के विधायकों ने 18 मार्च 1994 को मप्र विधानसभा में अशासकीय संकल्प पारित करवाया। 25 मार्च 1998 को राष्ट्रपति ने संसद के दोनों सदनों को संबोधित करते हुए इसके लिए प्रतिबद्धता व्यक्त किया। फिर मप्र विधानसभा ने 1 मई 1998 को शासकीय संकल्प पारित किया। 
25 जुलाई 2000 को लोकसभा में प्रस्तुत विधेयक को 31 जुलाई 2000 को पारित किया गया। 9 जुलाई 2000 को भी राज्यसभा में संशोधन विधेयक पास हुआ। 
28 अगस्त को भारत के राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद विधेयक मप्र पुनर्गठन अधिनियम 2000 बन गया। फलतः 1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ भारत संघ के 26वें राज्य के रूप में अस्तित्व में आया।
				--00--
अनुरोध है कि लेखक के द्वारा वृहद पाकेट नावेल ‘पंचायतः एक प्राथमिक पाठशाला’ लिखा जा रहा है, जिसको गूगल क्रोम, प्ले स्टोर के माध्यम से writer.pocketnovel.com पर  ‘‘पंचायतः एक प्राथमिक पाठशाला veerendra kumar dewangan से सर्च कर या पाकेट नावेल के हिस्टोरिकल में क्लिक कर और उसके चेप्टरों को प्रतिदिन पढ़कर उपन्यास का आनंद उठाया जा सकता है तथा लाईक, कमेंट व शेयर किया जा सकता है। आपकी प्रतिक्रियाओं की प्रतीक्षा रहेगी।

Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

किसी भी व्यक्ति को जिंदगी में खुशहाल रहना है तो अपनी नजरिया , विचार व्यव्हार को बदलना जरुरी है ! जैसे -धर्य , नजरिया ,सहनशीलता ,ईमानदारी read more >>
Join Us: