Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

समाज का सकारात्मक नकारात्मक और रचनात्मक आईना

Karan Singh 07 Sep 2023 कहानियाँ समाजिक सच्चे मित्र/भक्ति/देशप्रेम/खेल/खेल की दुनिया/भक/भक्त नामदेव/गुरुदेव/सूरदास/सपनो का सौदागर/spno ka sodagar karan singh/karan singh करण सिंह/करण सिंह/बच्चों की कहानियां/अनोखा प्यार/हेमा मालिनी/* प्रेरणादायक कहानी* 👌समाज का सकारात्मक, नकारात्मक और रचनात्मक आईना👌 💐प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर.....करण सिंह💐/बाज़ार/काला बाज़ार/नर पर भारी नारी/समाज का सकारात्मक, नकारात्मक और रचनात्मक आईना/गुड्डू कब मरेगा/ 9615 0 Hindi :: हिंदी

🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟
* प्रेरणादायक कहानी* 
👌समाज का सकारात्मक, नकारात्मक और रचनात्मक आईना👌
💐प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर.....करण सिंह💐
🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟
    
एक शाम एक एक मित्र के निवास स्थान पर जाना हुआ। हमारे मित्र की अर्धांगिनी यानि हमारी भाभी जी उनके सुपुत्र को पढा रही थी। हम पहुंचे तो भाभी जी किचेन में चाय बनाने चली गयी और हमारा भतीजा मेरी बगल में आ कर बैठ गया। बच्चे के हाथ में एक कॉपी और पेंसिल थी। कॉपी पर 1 से लेकर 10 तक क्रमांक लिखा हुआ था और पन्ने के श्रीर्ष पर लिखा था "My bad Habits" यानि मेरी बुरी आदतें। मैंने बच्चे से पूछा के कॉपी पर क्या लिख रहा है तो वह मायूस होकर बोला के मम्मी ने मुझे अपनी 10 बुरी आदतें लिखने को कहा है ताकि मैं उन्हें सुधार सकूं। 10 में 3 तीन बुरी आदतें वह लिख चुका था। जैसे कि वह सुबह देर से उठता है। लंच बॉक्स में  खाना छोड़ देता है आदि इत्यादि......

🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟
* प्रेरणादायक कहानी* 
👌समाज का सकारात्मक, नकारात्मक और रचनात्मक आईना👌
💐प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर.....करण सिंह💐
🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟

*मैंने उससे कॉपी ली। इरेज़र से कॉपी पर लिखा सब कुछ मिटा दिया। दो कॉलम बनाये। एक ओर लिखा "My good habits" यानि मेरी अच्छी आदतें और दूजी ओर लिखा "My bad Habits " यानि मेरी बुरी आदतें। मैंने बच्चे से कहा के अपनी 10 बुरी आदतें लिखने की बजाय अपनी 5 अच्छी आदतों के बारे में लिखे और 5 बुरी आदतों के बारे में भी लिखे।* 

*लड़का खुश हो गया। पहले झट से अच्छाई वाला कॉलम भर दिया।* स्व्च्छता का ध्यान रखने से लेकर *अपनी सुंदर लेखनी को उसने अपनी अच्छी आदतों में शुमार कर लिया। फिर झट से अपनी बुरी आदतें भी लिख डाली।*


बगल में हमारे मित्र विराजमान थे और इतने में हमारी आदरणीय भाभी जी चाय लेकर आ गयी। मैंने भाभी जी से पूछा के केवल इसे अपनी बुरी आदतें लिखने का कार्य क्यों दिया गया। भाभी जी ने तपाक से शिकायतों की झड़ी लगा दी। सुस्त है , कामचोर है , बहानेबाज है, टाइमपास करता रहता है आदि इत्यादि। सोचा के अगर खुद अपनी बुरी आदतें कागज़ पर लिखेगा तो आत्ममंथन करेगा। 

🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟
* प्रेरणादायक कहानी* 
👌समाज का सकारात्मक, नकारात्मक और रचनात्मक आईना👌
💐प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर.....करण सिंह💐
🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟


मैंने तुरंत ही *भाभी जी पर एक और सवाल दाग दिया। मैने कहा के यह तो बुरी आदतें हो गयी .....अब आप मुझे इसकी 10 अच्छी आदतें गिनवा दीजिये।*

*भाभी जी ने मौन साध लिया .....*
मैं अपने *मित्र की ओर पलटा। मैंने कहा तू तो लड़के का बाप है....चल तू ही बता लड़के की खासियत क्या है।*

हमारे भाई ने भी मौन साध लिया....

फिर दोनों ने *कुछ समय मंथन करने के बाद कुछ अच्छी आदतें गिनवाने की प्रक्रिया शुरू की। जैसे भाभी जी ने बताया के सुबह उठ कर सभी के चरणस्पर्श करता है। हमारा मित्र बोला के साफ सफाई के प्रति जागरूक है। कई बार मुझे भी कचरा फेंकने से टोक चुका है। फिर हमारी भाभी बोली के इसकी मेंटल केलकुलेशन बड़ी तेज़ हैं। इसी तरह बहुत सोच विचार के बाद दोनों ने बच्चे की कई अच्छी आदतें गिनवा दी।*

कुल 10 मिनट के अंतराल में मेरा बच्चे के प्रति नज़रिया बदल चुका था। पहले मैं कॉपी पर लिखी उसकी 10 बुराइयां पढ़ कर *उसके प्रति एक धारणा बना चुका था परंतु जब मुझे उसकी विशेषताओं के विषय में पता चला तो मेरी धारणा कांच के शीशे की तरह चकनाचूर हो गयी।*

🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟
* प्रेरणादायक कहानी* 
👌समाज का सकारात्मक, नकारात्मक और रचनात्मक आईना👌
💐प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर.....करण सिंह💐
🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟


अच्छाई और बुराई या हीरो और विलेन का कॉन्सेप्ट अपनी समझ से बाहर है। *मैं तो अब तक के जीवन में इतना समझ पाया हूँ के हर इंसान में अच्छाई और बुराई दोनों मौजूद हैं। गुड़ हैबिट्स भी हैं और बैड हैबिट्स भी हैं।* 

परंतु जब भी हम किसी के प्रति धारणा बनाते हैं तो *आदतन हम अपने मन की कॉपी पर पहले उसकी 10 बैड हैबिट्स यानि बुराईयां लिख डालते हैं।*
*यह वास्तविकता है के बहुत कम लोग किसी व्यक्ति में वास कर रहे "राम " को ढूंढते हैं। हमें पहले रावण दिखाई देता है।*

ईश्वर के *बनाये हर माटी के पुतले में कुछ अच्छाइयाँ हैं ......विशेषताएं हैं ....हुनर है .......काबिलियत है...... हर व्यक्ति में कुछ ना कुछ खासियत* है।

बस फर्क नज़र और नज़रिये का है। जब हम व्यक्ति , समाज और राष्ट्र की बुराइयों तक सीमित रह जाते हैं तब हम एक संकीर्ण दायरे में फंस जाते हैं ........और जब हम व्यक्ति समाज और राष्ट्र में छिपी अच्छाइयों को पहचानते हैं तो हमें इन अच्छाइयों के दम पर समाज में व्याप्त बुराइयों का विनाश करने का बल मिलता है। 

🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟
* प्रेरणादायक कहानी* 
👌समाज का सकारात्मक, नकारात्मक और रचनात्मक आईना👌
💐प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर.....करण सिंह💐
🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟

*नकारात्मक खबरों से भरे अखबार , न्यूज़ चैनल और सोशल मीडिया का एक अंश कॉपी पर लिखी बैड हैबिट्स के समान है , जबकि स्वतंत्र होकर समाज का सकारात्मक और रचनात्मक चेहरा देखते ही बनता है।*।

🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟
* प्रेरणादायक कहानी* 
👌समाज का सकारात्मक, नकारात्मक और रचनात्मक आईना👌
💐प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर.....करण सिंह💐
🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟

🙏शिक्षा🙏
ईश्वर के *बनाये हर माटी के पुतले में कुछ अच्छाइयाँ हैं ......विशेषताएं हैं ....हुनर है .......काबिलियत है...... हर व्यक्ति में कुछ ना कुछ खासियत* है। लोग हमेशा बुराइयां ढूंढने में लगे हुए हैं हमें अगर कुछ हटकर करना है तो हमें खाशियत ढूंढने के प्रयास करना होगा। मित्रों कमियां तो हर कोई ढूंढ लेता है मगर खास हुनर और सोने की सच्ची पहचान सिर्फ सुनार ही बता सकता है। सारी दुनिया पीतल पर सोने का पानी चढ़ाने की कोशिश में लगे हुए हैं। फैसला हमारे हाथ मे है हमें क्या करना है।

बस फर्क नज़र और नज़रिये का है। जब हम व्यक्ति , समाज और राष्ट्र की बुराइयों तक सीमित रह जाते हैं तब हम एक संकीर्ण दायरे में फंस जाते हैं ........और जब हम व्यक्ति समाज और राष्ट्र में छिपी अच्छाइयों को पहचानते हैं तो हमें इन अच्छाइयों के दम पर समाज में व्याप्त बुराइयों का विनाश करने का बल मिलता है। 

*जो प्राप्त है-पर्याप्त है*
*जिसका मन मस्त है*
*उसके पास समस्त है!!*

🪴🪴🪴

🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟
* प्रेरणादायक कहानी* 
👌समाज का सकारात्मक, नकारात्मक और रचनात्मक आईना👌
💐प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर.....करण सिंह💐
🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟

Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

लड़का: शुक्र है भगवान का इस दिन का तो मे कब से इंतजार कर रहा था। लड़की : तो अब मे जाऊ? लड़का : नही बिल्कुल नही। लड़की : क्या तुम मुझस read more >>
Join Us: