Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें
साहित्य लाइव परिवार, मुझे विशेष रूप से-प्रभावित कर रही है, इस मायने पर कि विलुप्त हो रही हिंदी के प्रभुत्व को बनाए रखने का - यह सफ़र " अनवरत अपने पथ पर चलता रहे, फलता-फूलता रहे यही कामना है। " आपके द्वारा-कई तरह की सेवाऐं, प्रदान की जा रही हैं। इसका मैं तहे-दिल से शुक्रगुजार हूं। इसलिए कि-हमारा विचार प्रत्यक्ष, रूप से जनता और- दुनिया तक पहुंच रही है। यह सुंदर मौका और एक-अभूतपूर्व आदर्श मंच के लिए साहित्य लाइव परिवार का-हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
It is best website for publishing articles Very very thank you sahity live
सर मुझे पुरुस्कृत करने के लिए दिल से धन्यवाद
हिन्दी साहित्य ने मुुझे नया अवसर प्रदान किया है अपने कविता और कहानियों को लोगो के सामने प्रस्तुत करने का ,इसके लिये सदैव आभारी रहुन्गीl
मेरा नाम पिंकी है। में राजस्थान के सीकर जिले से हूँ, मेरे लेख ज्यादा तर सामाजिक और महिलाओं को लेकर होते है। और मेरा सपना है एक अच्छा लेखक बन्ना साहित्य लाइव मेरे पास एकमात्र जरीया है जिससे मैं अपना सपना पूरा कर सकती हूँ । इसके लिए साहित्य लाइव परिवार का बहुत-बहुत धन्यवाद । Student Library Wizard Awards 2015 Award Gold Medal And Cash
दिल ❤️ की दुनिया
साहित्य लाईव से जुड़े और अपने अपने विचार व्यक्त करें,, यह मंच आपकों लेख लिखने में बहुत खुबसूरत हैं,, विचारों को लिखें और कवि अवसर प्राप्त करें,, मीडिया से दूरी बनाए, सावधान रहें सतर्क,,
साहित्य लाइव परिवार से जुड़कर मैं बहुत ही गौरव मय महसूस कर रहा हूं। जिनके सौजन्य से मुझे अपनी रचनाओं को लाखों पाठकों के बीच पहुंचाने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है। और सबसे खास बात यह है की साहित्य लाइव मंच रचनाओं का अध्यन कर प्रकाशित करते हैं जिससे सही_सही रचना ही प्रकाशित हो पाती है। और साहित्य लाइव परिवार का रचनाकारों के साथ उत्साह पूर्ण संबंध भी बनाए रखते हैं। समय_समय पर पुरुस्कार युक्त रचना पर रचनाकारों को पुरुस्कृत कर सम्मान भी दिया जाता है। जिससे रचनाकार का मनोबल बना रहता है। और रचनाकार गण एक से बढकर एक रचना इस पटल पर प्रेषित करते रहते हैं। इस पटल पर रचना पहुंचकर अपना हक भी प्राप्त करती है। खुशियों से भरी हुई मंच साहित्य लाइव परिवार है, जहां सबको बराबर अधिकार है। यों ही साहित्य लाइव साझा मंच नित्य ही प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते रहें, और एक नव ऊंचाई को प्राप्त करे। मेरा शुभकामनाएं साहित्य लाइव परिवार के साथ हमेशा ही बना रहेगा।
मै क्रान्तिराज साहित्य मंच को बधाई समर्पित करता हुँ
I am very glad because due to sahitya live app I got a task and this is very nice.
Join Us: