नवीनतम शायरी
तेरी साँसो से
Swami Ganganiya
तेरी सासों से गुजरू हवा बनके
तेरे जहन से उतरू में नशा बनके
तुझे जब भी किसी चीज की जरूरत हो
मैं आऊ हमेशा तेरी जरूरत ब
80396
अपनापन
Manisha
अपने कभी छूट ना जाए ये डर तो हमेशा लगा रहता है पर जो सच है वो कभी-कभी झूठा सा लगता है ये कैसी दुनिया है जो कभी समझ में न
1
जिक्र
Raj Ashok singh
हम,भी
काश ,पसंद होते उनकी ,
योहि कोई बेजार शौक नहीं ।
चन्द पलो, मे ना उ़डने़
घुँआ बन के
रहते जेब मे उनकी ,कोई
एक आदत ब
27
धोखा
Ranjana sharma
धोखा एक बार हो तो कोई माफ़ भी कर दे लेकिन बार बार हो तो कोई चाह के भी माफ़ नहीं कर सकता।
धन्यवाद
80411
नाचीज़
Ranjana sharma
मुझ जैसे नाचीज़ को तुमने इतनी इज्जत से नवाजा है
दिल चाहे जितनी बार तुम्हारा शुक्रिया अदा करे
तुम्हारी जर्रानवाज
80376
नवाजिश
Ranjana sharma
मोहब्बत हमने भी किसी से की है
तो क्या गुनाह की है
ऐ तो ऊपर वाले की नवाजिश है
जो ऎ मोहब्बत चीज बनाई है।
धन्यवाद
80369
मोहब्बत
Ranjana sharma
इतनी मोहब्बत न करो तुम यूं हमसे
हम ओ परछाई है जो रोशनी के आते ही गायब हो जायेगें।
धन्यवाद
80355