वो पहली मुलाकात
वो भी क्या ही दिन था, जब हम मिले थे...
😍मेरा जन्मदिन था उस दिन, जब हम मिले
थे.🤗
दिन का समय दिया था आपने तब जब हम मिले
थे... 😃
हो गई थी शाम टूटने लगी थी आश मिलने की जब
हम मिले थे...
फिर आपके वो मैसजे का आना की अब बताओ कहा
है मिलना देख इसे हिल ही गई थी जब हम मिले
थे...
पहली बार आपको सामने से देखा लग रहा था
जैसे मानो जिसकी तालाश थी वो मिल गया , हा
यही सब हुआ था जब हम मिले थे...
हाथो से आपके यू मुझे CHOCLATE पकडाना मानो
खुद मैं ही हम खो गए थे जब हम मिले थे...
बारिश के मौसम मे कड़ी धूप निकली थी जब
हम मिले थे....
क्या पता था दोनों को यही पहली और आखिरी
मुलाकात होगी जब हम मिले थे....