कवियों के दिल में जलता हुआ कोई चिराग होता है - Pravin Chaubey

कवियों के दिल में जलता हुआ कोई चिराग होता है     Pravin Chaubey     कविताएँ     धार्मिक     2023-03-29 17:42:08     #काव्य #सायरी #पोएम #कवि # कविता#मोटिवेशन#ऑनलाइन काव्य     380       

कवियों के दिल में जलता हुआ कोई चिराग होता है

कभी कभी ये एहसास होता है 
मानो जैसे कि कभी कभी ये एहसास होता है 
मानो जैसे कि कवियों के दिल में 
जलता हुआ कोई चिराग होता है 
जैसे अंधेरे में रोशनी की जरूरत होती
हैं
वैसे हर टूटे दिल को कवियों की जरूरत
होती है
किसी को सुनने तो किसी को गुनगुनाने का
सौक होता है
किसी को कविता तो किसी को कवियो में आनद
आता है 
बातों को तोड़ के मडोर के जो बातो को
बनाता है 
समुन्दर में खोई हुई मोती की तरह गुत्थी
को सुलझाता है
तब जा के कोई कवि तो कोई सायर कहलाता है 
                       - प्रवीण चौबे 
जैसे अंधेरे में रोशनी की जरूरत होती
हैं
वैसे हर टूटे दिल को कवियों की जरूरत
होती है
किसी को सुनने तो किसी को गुनगुनाने का
सौक होता है
किसी को कविता तो किसी को कवियो में आनद
आता है 
बातों को तोड़ के मडोर के जो बातो को
बनाता है 
समुन्दर में खोई हुई मोती की तरह गुत्थी
को सुलझाता है
तब जा के कोई कवि तो कोई सायर कहलाता है 
                       - प्रवीण चौबे 

Related Articles

कशमकश
राहुल गर्ग
पागल सी एक लड़की को दोस्त बनाया है। दोस्ती का अब तक मैने हर फर्ज निभाया है।। फर्ज निभाया या नही इसका ख्याल तो उसको ह
32907
Date:
29-03-2023
Time:
21:34
जिंदगी
REETA KUSHWAHA
ज्यादा मर्यादा भी अमर्यादित बना देती है जिंदगी के रंग कोई नही जानता ये किसको ,कब ,क्या क्या बना देती है कोई शक नही म
59871
Date:
29-03-2023
Time:
21:20
वैरी हैप्पी है आज हम
Swami Ganganiya
वैरी हैप्पी है आज हम पियेगे आज फुल हम चाहे कोई रोके ना रूकेगे हम पियेगे जमके आज रम लगता कोई घटना आज हुई जैसे खुशि
27707
Date:
29-03-2023
Time:
22:27
Please login your account to post comment here!