Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

हास्य कविता हिंदी

Aniket 30 Mar 2023 कविताएँ हास्य-व्यंग # Aadarsh Shiksha Institute #Delhi Aadarsh Nagar 18469 0 Hindi :: हिंदी

डरपोक हैं वो लोग जो ऑनलाइन आने से डरते हैं साला जिगर चाहिए टाइम बर्बाद करने के लिए. ये तो था भई मजाक लेकिन हम मानते हैं की भले ही कोई आदमी को या किसी जगह में लिखी गयी कोई पंक्ति जो की ट्रक में लिखी गयी पीछे की कोई छिछोरी लाइन भी हो सकती हैं जिसे पढके लडकियां भी अपनी हंसी रोकने में नाकामयाब ही रहती हैं. अब कुछ आम लाइने आपके सामने पेश कर दूँ. हंस मत पगली, प्यार हो जाएगा” वाह वाह! आजका जमाना तो देखो कीस ट्रक के पीछे लिखी हुई लाइन का गाना बना दिया जाएगा और शायद इसीलिए बना दिया गया हैं क्यूंकि ये लाइन अपने आप में ही मशहूर हैं और फिल्म वाले चाहते हो इन लाईनों के फेमस होने से उनका गाना भी फेमस हो जाएगा अब भई बात चाहे जो भी हो हम जानते की ये लाईने हमेशा नयी ही रहेगी और खासकर हम जैसे कद्रदानो के सामने हमेशा हमेशा ही जो की इन सब लाईनों की बहुत इज्ज़त करते हैं जो कुछ भी किसी भी तरह से हमारे चहरे पर हंसी लाने से पीछे नहीं छुटता और खुद ही अपना पीछा नहीं छुडाता तो चलो भई कुछ ऐसे ही हंसी मजाक और खुश रहने वालो के लिए एक और कारण लेकर आएं हैं या यूँ कहे की बहाना लेकर आएं हैं हम लोग यहाँ आसहा करते हैं. आपको ये हंसी माहोल यहाँ का पसंद आएगा. कुछ शिकायत होने पर हमे जरुर बताइयेगा. अगर आप किसी गम से गुज़र रहे हो या ज़िन्दगी किसी भी मुश्किल के साए में जा रही हो तो घबराइयेगा बिलकुल नहीं क्यूंकि हम जैसे कुछ दीवाने हमेशा इस दुन्य के भले ही चंद लोग हो, कुछ गिने चुने लोग हो उनके होंठो पर खुशियाँ बिछाने में पीछे नहीं हटेंगे.
बस दोस्त! ज़िन्दगी में ये बात हमेशा याद रखना की जब लोगो से दुसरो से, अपने हो या अजनबी जब तक मतलब नहीं रखोगे तभी तक खुश रहोगे नहीं तो जिस दिन उनसे उम्मेदे लगानी शुरू कर दी उस दिन ज़िन्दगी नरक बन जाएगी इसलिए. अगर किसी से उम्मीद लगानी ही हैं तो खुद से लगाओ और काम ऐसा करो की कभी ज़िन्दगी में खुद के किये पर कभी शर्मिंदा ना होना पड़े और एक बात कभी मत भूलना हमेशा ऐसा चलो जैसे ये तुम्हारी बाप की दुनिया हैं और अगर ज़िन्दगी में कुछ ऐसा वैसा हो गया तो कौन से सच में तुम्हारे बाप की दुनिया हैं.  हास्य कविता – हसने हँसाने का वक़्त आ गया हैं. आपको हास्य कविता में भिगोने का वक़्त  आ गया हैं. किसी भी धारदार विषय को यदि व्यंग के रूप में पेश करो तो वो चीज़ किसी का भी मन मोह लेती हैं. इन हास्य कविताओ के पीछे जो भी सन्देश छिपे हुवे हैं. कृपया कर उन्हें समझने की कोशिश कीजियेगा.

Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

शक्ति जब मिले इच्छाओं की, जो चाहें सो हांसिल कर कर लें। आवश्यकताएं अनन्त को भी, एक हद तक प्राप्त कर लें। शक्ति जब मिले इच्छाओं की, आसमा read more >>
Join Us: