Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

दलाल

Ratan kirtaniya 30 Mar 2023 कविताएँ राजनितिक भ्रष्टाचार चारों तरफ सूरज की रोशनी की तरह फैला हैंं इस कविता में भ्रष्टाचार की मर्मिक चित्रण है । 16676 0 Hindi :: हिंदी

सजा के मंडी -
गद्दी पे बैठ कर ;
ढोंग रचा रहा पाखंडी ,
ले के सब से वोट -
आघात किया दे के -
सब को चोट ;
तू भूल गया -
अपना परिचय ,
जो भी है तू -
है अपने माँ की लाल ;
माँ को बेच के -
हुआँ मालामाल ,
मिलेगा ! नल - चुम्बी सम्मान ,
नाम कमा रहे हो बेच के वतन ;
माँ की लाल -
माँ को बेचा कहलाओंगे दलाल ।

गद्दी पे बैठ के ढोंग रचा है ;
ऊपर से मत देखों -
अन्दर में एक साचा है ,
तरह - तरह के भाषाण -
प्रतिज्ञा करके देश को लूटा ;
बढ़ाया अपना शान ,
शैतान ने श्वेत नकाफ पहना है ;
माँ को बेच ने चले -
बेशर्म को और क्या कहना है ?
अधर्मी ने धर्म का नकाफ पहना है ,
देर है अंधेर नहीं -
होगा तेरा पर्दाफाश ;
टूट जाएगा हर -
तेरे उर में बसा आश ;
बुझाने के लिए प्यास ,
गाँधी के चक्की में -
काला धागा लपेटा है ,
अपना करतूत छुपाने के लिए -
वार्तालाप संग नयन तेरा रोया है ।


मोटा सेठ बनूँ बेच के वतन ;
बड़ा नाम होगा तेरा ;
जेब होगा गर्म -
छोड़ के लाज - शर्म -
बेचने जा रहा हूँ धर्श ;
आज बेच दूँगा ;
पैसे की लालच में -
बालपन में पीया जिस की स्तन ,
माँ को बेचने चली  -
उस की लाल ;
भ्रष्टाचार बन गया देश का दलाल ,
माँ  बेच के -
बनूँ वतन का सबसे बड़ा दलाल ।

गाँधी के चक्की में -
जो काला धागा लपेटा है ;
देख के मौका -
उसी ने मारा चौका ,
वतन को लूटने के लिए -
भूखे शेर की तरह झपेटा है ,
माँ को बेचने वाला और कोई नहीं -
खुद अपना बेटा है ,
काला धन श्वेत हो या ना हो -
पर श्वेत चहेरा के पीछे काला रुप है ;
सब देख रहे - समझ रहे हैं ;
पर सब छुप हैं ,
नकाफ तेरा उतर जाएगा ,
माँ को बेचने वाले -
नेताओं को दलाल ही कहलाएगा ।


माँ को बेच के - 
बेटा बना दलाल ;
हे धरती माँ !
तुझे बेच खाया तेरा लाल ,
बोल के मीठा - मीठा -
उस ने देश को लूटा ;
ओ ही निकला बड़ा झूठा ,
बोलने के ढंग निराला ;
देखोंं देश को लूटने वाला ,
बन के जीजा - साला ;
भ्रष्टाचार के एकता में बड़ी शक्ति ,
खोया जा रहा देश भक्ति ,
क्रांति कहाँ खोया है -
दबा के सत् को -
जीजा - साला ने ;
धरती पे भ्रष्टाचार की बीज बोया हैं ,
उगल गया तेरी फसल ;
छनक उठी तेरी चाल 
फसल ने बेचने चली वसुंधरा ,
भूल के हर सहारा ;
वसुंधरा को बेचने लगा फसल ;
चला उल्टी चाल ,
बना वतन का बड़ा दलाल ;
माँ को ही बेचने चली -
देखों उस की लाल ।


धड़क उठा लाल किला ;
नयन उस का गीला ,
दस महीनें जिस ने गर्भ में पाला ,
खिला - पीला के किया यौन - विस्तार ,
बन के काबिल ,
माँ के सीना चीर के ;
बेच ने चली माँ की दिल ,
माँ को बेचने वाला दलाल ;
पैसे के लिए कुछ भी कर जाऊँगा ,
जननी को बेच के -
सेठ बन जाऊँगा ,
देश को बेचना है हर हाल ;
गद्दी पे बैठ के -
चलाऊँगा शकुनि चाल ;
कौन माँ - कौन बहन ,
भले हो जाए -
सब के हलाल ,
माँ को बेच के उस का लाल ,
बना देश का बड़ा दलाल ।

सब समझ रहे हैं -
लँगड़ा - बहरा - गूँगा - काना ,
किस का खेत किस का फसल ;
गद्दी पे बैठ के -
कौन चुग रहा दाना ,
देश को बना दिया खोखला ;
फूट जाएगा दिवस तेरा फंडा ;
लड़खड़ा उठेगा तिरंगा झण्डा ,
कुछ नहीं बचा तो -
खाओं अब पाखंडा -,
सड़ा - गीला गोल अण्डा ,
बड़े बेशर्म -
बेच खाया लाज शर्म ;
माँ को बेच के उस का लाल ;
बना देश का बड़ा दलाल ।

           रतन किर्तनीया
               छत्तीसगढ़
             जिला :- काँकेर 
                  पखांजूर 
            मो * 9343698231
                   9343600585
               







Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

शक्ति जब मिले इच्छाओं की, जो चाहें सो हांसिल कर कर लें। आवश्यकताएं अनन्त को भी, एक हद तक प्राप्त कर लें। शक्ति जब मिले इच्छाओं की, आसमा read more >>
Join Us: