Raj Ashok 30 Mar 2023 कविताएँ प्यार-महोब्बत 2314 0 Hindi :: हिंदी
अश्क तो मोती है। आखो के खुशी हो या गम, पलको से टप-टप, दिल को अहसास , मन मे विश्वास जगाते है। ये कभी हमे प्यार से पास तो कभी दूर ले जाते हैं । अश्क तो ............ सपनो, से चल के यादो मे, यादो से ,बातों मे ,ओर जुबा तक आते हैं । कोइ ना चाहे तो भी, दिल के राज, होंठों पे ले आते है। अशक तो........ माशूमयत की जैसे, ओढे एक चादर सी , वो महक सांसो से, किसी के दिल तक घिरे-धिरे से पहूँ चाते है। अश्क तो.......