आइए महसूस करिए - Saurabh Sonkar

आइए महसूस करिए     Saurabh Sonkar     कविताएँ     राजनितिक     2023-03-29 19:06:53     आइए महसूस करिए, जिंदगी के ताप को     80442       

आइए महसूस करिए

आइए महसूस करिए, 
जिंदगी के ताप को,
शाप को अभिशाप को,
समाज के प्रतिकार को,

जी रहें हैं द्वंद्व को,
प्रतिद्वंद के एहसास को,
अपने ही प्रतिद्वंदी को,
हम दोस्त कहते हैं यहाँ,

इतनी मानवता है हममें,
हम साथ रहते हैं यहाँ,
हम छलवा कहते हैं यहाँ,
सरकार की इस नीति को,

होश में आहोश में हम,
फिर भी सम्हले हैं हुए,
जी रहे है छंद के,
आनंद के मदहोश को,

पकड़े हुए हैं फिर भी हम,
सरकार की इस कुनीति को,
सुधरी है न सरकारें अबतक,
सुधरेगा न सिस्टम यहाँ,

विकसित हुआ न देश अबतक,
विकासशील ही ये रह जायेगा,
सपनो का भारत लगता है,
अब सपना ही रह जायेगा,

आइए महसूस करिए,
जिंदगी के ताप को,
द्वंद्व को प्रतिद्वंद्व को,
बेगारी के इस श्रॉप को,

युवा आबादी यहाँ,
बेगारी के दलदल मे है,
कौन अब उँगली उठाये,
कौन मुह काला करे,

सवाल सत्ता से करे जो,
पाकिस्तान वो चलता बने,
देश भक्त हो करके भी,
देश द्रोही का धब्बा लगे,

आइए महसूस करिए,
जिंदगी के ताप को,
शाप को अभिशाप को,
समाज के प्रतिकार को ॥
__________________
सौरभ सोनकर✍️✍️
__________________

Related Articles

अंधविश्वास
Santoshi devi
फेर अंधविश्वास का,ऐसा देता रोग। होते फिरे भ्रमित यहाँ,ज्ञानी ध्यानी लोग।। समृद्धि सौरभ भर खिले,जीवन उपवन फूल। ह
6734
Date:
29-03-2023
Time:
21:31
मदर्स डे
Aniket
अपने आंचल की छाओं में, छिपा लेती है हर दुःख से वोह एक दुआ दे दे तो काम सारे पूरे हों.. अदृश्य है भगवान, ऐसा कहते है जो.
32843
Date:
29-03-2023
Time:
23:19
मेरा भारत
Saurabh verma
मेरा देश महान था ,महान था ,महान था, आचरण की सभ्यता का सम्मान था, वेद शक्ति ही थी गूंजती सदा जहां, मंत्र भी थे उच्चता पा
81070
Date:
28-03-2023
Time:
12:34
Please login your account to post comment here!