Amit kumar 30 Mar 2023 कविताएँ राजनितिक बहुजन 70358 0 Hindi :: हिंदी
बहुजन ************************ 💐💐💐💐💐💐💐💐 *************************** डर -डर कर तुम मत जिओ तुम ही तो बलवान हो, तुम्हारे पूर्वज बलशाली है| ऐसे वीरो की संतान हो || झुकना नही झुकना सीखा, सही बात मनवाना सीखा| प्रखर विद्वान, प्रखर योद्धा, देश का संविधान बनाना सीखा || शाहू, पेरियार, फूले ,फातिमा, थे अशोक महान || ललई यादव,जगदेव कुशवाहा, तुकाराम, बुद्ध,कबीर, को जाने पूरा जहान || देश की खुश्बू, देश की हीरा को, दुनिया ने गले लगाया है | मानवता और बंधुत्व का, परचम विश्व मे लहराया है || तोड़ दिया कमर ब्राह्मणवाद का, ऐसे पूर्वज हमारे थे | गाँधी, नेहरू,सरदार पटेल, ये सभी डॉ भीम के सहारे थे || मत रोको बहुजन कारवां को, न्याय व्यवस्था को लाना है | शोषित-वंचित लोगो का , हक -अधिकार दिलाना है || कलम से-- अमित रंजन मड़ही ,गाजीपुर(यूपी)