Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

याद करोगी ना

Suraj pandit 30 Mar 2023 कहानियाँ प्यार-महोब्बत Love 42473 0 Hindi :: हिंदी

एक जिंदगी कि कहानी बताने जा रहा हूँ जो कुछ पल के ख़ुशी आज यादो मे दफन हो गई । मैं जब भी उस पल को याद करता बस दिल से एक हि आवाज आता "किया फिर मुलाकात करोगी ना"
मैं अपने दिल मे यादो के कुछ पन्ने संजोये रखा  हूँ,जो मुझे गम मे भी ख़ुशी का एहसास दिलाता है
"हर पल उसकी बातें, हर पल बिताये लम्हो को
 हर पन्ने पे लिखा रहा हूँ  तेरी यादो को।"
यह प्यार ही कुछ ऐसा है जो गम को छुपा कर मुस्कराने पे मजबूर कर देत है। "दुनिया मे प्यार से बड़ा ताकत कोई नहीं।"
हर पल बातें ही याद अति है, दूर हूँ ना 
    तेरी तस्वीर नज़र अति है
मेरे ज़िन्दगी कि वह पल जब मैं उससे दूर जा रहा था,हलकी हलकी बारिस होने लगी, उस मायूसी में धड़कनों की आवाज सुनाई दे रही थी और दिल बार बार कह रहा था"किया फिर मुलाक़ात होगी ना" मैं इसी धडकनों के आवाज को कलम से व्यक्त कर रहा हूँ जो यादों के हर पन्ने पे लिखा हूँ।
"हर रहा पे एक मोड़ आता है।
हजारों कलियों पे एक चाँद खिलता है।
किया कहे जिंदगी कि कहानी जनाब,
वे हर बिताये लम्हे याद आता है।"

     "किया फिर मुलाकात करोगी ना"


मैं जा रहा हूँ याद करोगी ना
 संग बिताये लम्हें याद करोगी ना
मेरी दिल मे आवाज आ रही 
किया  फिर मुलाकात करोगी ना
जो किया था वादा तुमसे 
 दिल मे रखोगी ना
वह मस्ती के बातें याद करोगी ना
नहीं सही, नाम पे मुस्कराओगी ना 
कम से कम यह बताओ 
किया फिर मुलाकात करोगी ना
किया हुआ,खबर किया है पूछोगी ना
ख़ुशी को तोहार मे बदलोगि ना
जब मै आऊ प्यार करोगी ना
अब तो बतादो ,
किया फिर मुलाक़ात करोगी ना।
                                 --------सूरज पंडित

Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

लड़का: शुक्र है भगवान का इस दिन का तो मे कब से इंतजार कर रहा था। लड़की : तो अब मे जाऊ? लड़का : नही बिल्कुल नही। लड़की : क्या तुम मुझस read more >>
Join Us: