Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

बरसात के बूँद

Ratan kirtaniya 30 Mar 2023 गीत प्यार-महोब्बत बरसात में प्यार का नज़ारा ही कुछ अलग होता है इस का मर्मिक चित्रण है । 89185 0 Hindi :: हिंदी

लड़का:-
          उफ़्फ़ क्या दिलकश नज़ारा
          हैं कितना प्यारा
          अच्छा  लगता है
          बरसात के बूंदें हल्का - हल्का
          हल्का - हल्का धूप
          उफ़्फ़ कितनी हसीन रूप
          लग रही हो कितना प्यारा
          जैसे हो तुम शायरी
          किसी शायर के दिल का
          चांद घटाओं में चमक रही है
         उल्फ़त के बूँदें जुल्फ़ों से टपक रही है
          संग मेरे ख़्वाहिशों को बुन
          दिल ने तुझे चुना
         अब मेरे सुन
          तू भी मुझे चुन
          हैं कितना प्यारा
          बरसात के बूँदें हल्का - हल्का
          तेरे जुल्फ़ों तले सुकूं दिल का
          बोल तो ज़रा
          किस ने ऐसी मौसम लाया है
          करिश्मा जो ख़ुद चल के आया है
          दीवाने को और ना तरसाओ
          जुल्फों से उल्फत बरसाओं
          प्यास बुझाओं दिल का
          हैं कितना प्यारा
          बरसात के बूंदें हल्का -  हल्का
          ख़्वाब सज रहा है दिल का
          पता चल जाएगा सब को
         इतना कहेना है आप को
         ज़ोर से ना ग़रजना
         धीरे - धीरे  प्यार से बरसना
         अच्छा लगता हैं
          धूप के साथ बरसात
          हर इक बूंद में हैं उल्फ़त
         जुल्फों की बूंदें से हम को भीग़ाओना
         तुझ में खोने की तमन्ना है
          दिल तो तेरा ही दीवाना है
          अच्छा लगता है
          बरसात के बूंदें हल्का - हल्का
         मत करना गुरूर
         मुझ पे छाया तेरा सुरूर
         तू भी इक दिन
         मुझे चाहोगी ज़रूर
         सोचो तो ज़रा
         बन के हमारा
         क्या करूंँ इस दिल का
         उफ़्फ़ क्या मौसम आया है
         जो मुझ पे ही छाया है
         भूला के रब को
         छोड़ के सब को
         सच बता
         तू ने हम को ही क्यों भीग़ोया है
         अच्छा लगता है
         बरसात के बूंदें हल्का - हल्का
         क्या कहूँ इस दिल का
         जब से तुझे देखा
          तेरी क़सम
          अब तक दिल ना जागा ना सोया है
          तू ही बता
          दिल मेरा कहाँ खोया है
          तुम ख्वाहिश बन गए हो
          इस दिल का
          अच्छा लगता है
           बरसात के बूंदें हल्का - हल्का   
           अब समझोगे
           हालात दिल का
           सुन तो ज़रा
           हाल को बेकाबू किया
           तेरा तबस्सुम 
           गुलशन तसव्वुर को किया
           गुज़रलो ना ज़िन्दगी साथ मेरा
           दिलदार के दिल का वफ़ा सच्चा
           आप लग रही हो 
           कितनी अच्छा
           अच्छा लगता है
           बरसात के बूंदें हल्का - हल्का
       
                  रतन किर्तनिया
        मो :- ९३४३६९८२३१
                ९३४३६००५८५
        
 

Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

ये खुदा बता तूने क्या सितम कर दिया मेरे दिल को तूने किसी के बस मैं कर दिया वो रहा तो नहीं एक पल भी आकर टुकडें- टुकड़ें कर दिये ना विश्वा read more >>
Join Us: