
Chanchal chauhan
Mera sapna tha apne bicharo ko logo tak phunchana unko jiwn ki sikh ,prerna dena unmai insaniyat jagana ,jisse dusra jiwn bhi sugm rhe khud ka bhi dusro ka bhi kabhi kisi ko dukh na de sabki sahayta kare sabke chehre par muskuraht rahe, Sahity live ne mere bicharo ko mere bhab ko logo tak punchaya unka bhut bhut dhanyawad h, sahity pariwar ne mera lekhika ka sapna pura kiya apki bhut aabhari hu tah dil se dhanyvaad Jai maa laxmi
Vill.manjholibijnor.up
View Certificate Send Message-
Followers:
13 -
Following:
3 -
567Total Articles:
Recent Articles
मेरी मैया की चुनदड़ी में लगे चांद सितारा
मेरी मैया की चुनदड
ईश्वर की देन है प्रकृति
ईश्वर की देन है प्र
दिल जोड़ शायरी (चाहत के शिलशिले)
चाहत के शिलशिले जब
भक्ति रस की बूंदें में भीगकर देखो
भक्ति की बूंदें मे
भक्ति रस की बूंदें में भीगकर देखो
भक्ति की बूंदें मे
गजब की होली खेलें राधेश्याम
गजब की होली खेले रा
किस्मत वालों को तेरा प्यार मिलता हैं
किस्मत वालों को ते
Jo apne hote h wo dard nhi dete
Jo apne hote h wo dard nhi dete,apne dard se nikal
Matlab ke diwane
Matlab se log bat karte h, Kaam niklne ke bad muh
Har raste mai andera h
Har raste mai andera h, Kyuki yha kalyug ka baser
Tumhara darwar radhe shyam
Rosni ki talash mai idhar udhar bhatke hum,tumhara
Tumhi meri duniya tumhi sansar
Tu hi meri duniya tu hi mera sansar h, Tu hi meri
Umeed na lagana kisi se
Umeed na lagana kisi se , Log brosha tod dete h,
Is tarh aapse mhobbat ho gai
Is tarh aapse mhobbat ho gai,sayar to nhi the hum
Kya bataye jindgi ka fasana
Kya bataye jindgi ka fasana,har panne par dard h,j
आंखों में आशु
आंखों में आंसू देख
तेरे दर्शन को तरसे कान्हा हम
तेरे दर्शन को तरसे
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
गुरु ने जलाई ज्ञान
कुछ इस तरह है महोब्बत तुमसे
कुछ इस तरह है महोब्
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ
माँ लक्ष्मी का आगम
राधे श्याम जपते जा ये मन
राधे श्याम जपते जा
मैया मेरे साथ रहे
सुख हो या दुःख हो, म
दिल जोड़ शायरी
जब से आये वो मेरी जि
खुद पर भरोसा
खुद पर ही भरोसा करन
तुझ से ही जिंदगी
तुझसे ही मेरी जिंद
खुबसूरत महोब्बत
महोब्बत खुबसूरत ह
कोई मन को संवारता कोई तन को संवारता हैं
कोई मन को संवारता ह
मेरी अंखियों के झरोखों में मेरे राधेश्याम रहते हैं
मेरी अंखियों के झर
जिनके माँ बाप नहीं होते
जिनके माँ बाप नहीं
इंतजार प्यार का
इंतजार इतना लंबा थ
अपनें चरणों में आसरा देना मां
अपनें चरणों में आस
प्यार की सादगी
प्यार में सूरत नही
Tumhari manmohni surat
Tumhari manmohni surat radhesyam,badi pyaari lagti
तेरी मुरली ने ऐसा जादू किया
तेरी मुरली ने ऐसा ज
राम सिया की जोड़ी बड़ी सुन्दर लगती हैं
राम सिया की जोड़ी ब
तेरे चरणों की धूल जो मिल जाए
तेरे चरणों की धूल ज
भाग्य का लिखा मिट नहीं पाता है
भाग्य का लिखा मिट न
मां बाप के बिना जिंदगी अधूरी हैं
उनकी जिंदगी अधूरी
चांद से भी प्यारा मैया तेरा मुखड़ा लगे
चांद से भी प्यारा म
दर्द सहकर भी मुस्कुराना पड़ता हैं
हर दर्द सहकर भी मुस
करलो प्यार कन्हैया से
कर लो प्यार कन्हैय
प्यासा ही पानी की कीमत समझता है
प्यासा ही पानी कीम
तेरी सूरत इतनी प्यारी मां
तेरी सूरत इतनी प्य
जब दुनिया साथ छोड़ दे
जब दुनिया साथ छोड़
किसी को गम किसी को खुशी
किसी को गम किसी को ख
जिंदगी का सफर
जिंदगी के सफर में र
आजमाती है यह जिंदगी
आजमाती है यह जिंदग
मेरे सपनों का सहारा मेरा कलम हैं
मेरे सपनों का सहार
तेरे नाम से मां मेरे मन की बगिया महक जाती हैं
तेरे नाम से मां मेर
अपने धाम बुला ले
थक गए हैं हम जिंदगी
बैठे है तेरे दर्शन को इंतजार में
बैठे है राधेश्याम
सद्व्यवहार अच्छे संस्कारों की पहचान होती है
सद्व्यवहार ही अच्छ
हर घड़ी इंतजार रहता है
हर घड़ी इंतजार रहत
प्रेम में रंगी मीरा रानी
प्रेम में रंगी मीर
हर घड़ी इंतजार है तेरा मोहन
हर घड़ी इंतजार है त
कौन कहता है कोशिश बेकार जाती हैं
कौन कहता है कोशिश ब
राधेश्याम मेंमन मगन हो रहा है
राधेश्याम में मन म
जुंवा पर राधे नाम हो जाये
जुंवा पर राधे नाम ह
तेरे ही सहारे है मैया
तेरे सहारे है मैया,
ये जग दिवाना हैं तेरा
ये जग दिवाना हैं ते
ना तोड़ो वो पुराने पीपल के पत्तें
ना तोड़ वो पुराने प
बच्चें बने जादूगर
एक गांव में चार बच्
तेरी सूरत पर मर जाऊं कान्हा
तेरी सावली सूरत पर
वो तूफानों का दौर - वो दर्द भरे पल गमों की तश्वीर
कुछ तूफान आये जिंद
सब का दर्द समझे
अपनों का दर्द तो सब
मेरे मन मंदिर में मैया
मेरे मन मंदिर में म
मां अपनी भक्ति का रस पिलादे
अपनी भक्ति का रस पि
लगन
लगी है लगन राधेश्य
पल-पल बदलती है जिंदगी
पल-पल बदलती है जिंद
किस्मत मेरी टूटी फूटी
किस्मत मेरी टूटी फ
तेरी तिरछी नजर सांवरे
तेरी तिरछी नजर सां
किस्मत के आगे किसी का जोर नहीं चलता
किस्मत के आगे किसी
नारी का सम्मान
नन्हें नन्हें पग ल
जिंदगी खिलौना
यू तो खिलौना समझा ज
लोग अपने मतलब के होते हैं
लोग अपने मतलब के हो
श्याम की यादों में राधा खोई रहती हैं
श्याम की यादों में
भारत माता के सच्चे सपूत
भारत के सच्चे सपूत
अंधेरे में डूब जाता है इंसान
अंधेरे में डूब जात
तुम्हारी चौखट पर आये हैं राधेकृष्णा
तुम्हारी चौखट पर आ
ममता की मूरत
ममता की मूरत हैं मा
मां तेरा सहारा है हमें
मां तेरा सहारा है ह
पद से नहीं अपने विचारों से बड़े होते हैं - कर्मों से बड़ा होना
उम्र से नहीं बड़े अ
मेरे मन की एक कली खिल गई
मेरे मन की एक कली खि
तेरे रंग में ही रंगे है राधेश्याम
तेरे ही रंग में रंग
जिंदगी के पन्ने पढ़े भी बहुत फिर भी अधूरे रह गए
जिंदगी के पन्ने पड
तेरे दर आने को दिल चाहता है
तेरे दर पर आने को दि
देखो बच्चों जाड़ो का मौसम आया
देखो बच्चों जाड़ो
सरल और सुबोध भाषा
हिंदी सरल सुबोध भा
रहमत बरसती हैं उनपर
रहमत बरसती हैं उनप
तेरी अदा किया पागल हमें
तेरी अदा ने किया पा
जिंदगी एक पहेली हैं
जिंदगी एक पहेली है,
समय घड़ी
वक्त हमेशा एक जैसा
तेरी कृपा से सांवरे
तेरी कृपा से सांवर
वो इतने नादान है
वह इतने नादान है, द
सबका प्यारा है कृष्ण कन्हैया
सबका प्यारा है कृष
पधारों लक्ष्मी मैया
पधारों लक्ष्मी मैय
युग युग के साथी हैं राधेश्याम हमारे
युग युग के साथी हैं
मैया तेरे दर्शन को दरसे हम
तेरे दर्शन को तरसे
समझो रिश्तों का मोल
रिश्तो को ईमानदारी
ये मन्द मन्द मुस्कान तेरी कान्हा
ये मन्द- मन्द मुस्क
अगर जहर है जिंदगी
अगर जहर है जिंदगी प
राहों में यूं थककर ना बैठ
राहों में यूं थककर
इंसान के हाथ में कुछ नहीं
इंसान के हाथों में
राधे बिना श्याम ना जिये श्याम बिना राधा
राधे बिना श्याम ना
सुना है तेरे दर पर मोहन
सुना है तेरे दर पर म
वृंदावन में आकर देखो
वृंदावन में आकर दे
जिंदगी के सफर में बड़े ही धक्के हैं
जिंदगी के सफर में ब
तेरे दर्शन से मेरा मन झूम उठता हैं
तेरे दर्शन से मेरा
हर मुसीबत में होशला
हर मुसीबत में होशल
राधे राधे बोल
राधे राधे बोल मन मं
वे मासूम बच्चें
वे मासूम बच्चें, जि
राधेश्याम तेरे दिवाने है हम
राधेश्याम तेरे दिव
श्याम राधे के दिवाने हैं
श्याम राधे के दिवा
खुद के पैरो पर चलोगे तो ठोकर नहीं खाओगे
खुद के पैरो पर चलोग
किस सोच में हम बैठे हैं
किस खाब में हम बैठे
ना जाने कितने दर्द छिपाये बैठे हैं
ना जाने कितने दर्द
युग युग का प्रेम है राधेश्याम का
युग युग का प्रेम है
तुम्हारा नाम लिए जा रहे हैं
तुम्हारा नाम लिए ज
आते हैं लोग दुनिया में
आते हैं लोग दुनिया
मेरे मन की बगिया महक जायेगी मैया तेरे आने से
मेरे मन की बगिया मह
जिंदगी का सबक सीख लिया हमने
जिंदगी का सबक सीख ल
दिल लगाया हैं तुमसे
दिल लगाया हैं तुमस
कभी खुशी कभी ग़म
कभी खुशी कभी ग़म, ज
सरस्वती मां का वंदन
मां की वीणा से निकल
रोशन होये जिंदगी मां तेरी कृपा से
रोशन होये जिंदगी म
मुस्कान पर तेरी मर जावा
मुस्कान पर तेरी मर
कण -कण में तेरा वास हैं मैया
कण -कण में तेरा वास
उसके लिए दुआ की मैंने
उसके लिए दुआ की हैं
जिंदगी बहुत कुछ सिखा जाती हैं
जिन्हें हम अपना मा
तश्वीर में बैठे-बैठे कान्हा यूं मस्कुराते हो
तश्वीर में बैठे-बै
पीड़ा बहुत हैं जीवन में
पीड़ा बहुत है जीवन
पर्यावरण दिवस
पेड़ -पौधे लगाओ, आक
ना रियल में चप्पा का फूल देखा
ना रियल में, चंपा का
खूबसूरत होता हैं वो पल जिसमें मां तेरा दर्शन हो
खूबसूरत होता हैं व
जन्मदिन मुबारक हो नंदकिशोर
गैया को चराते हो, फ
प्यार का इज़हार
प्यार का इज़हार कि
सांवरे को दिल में बसा लिया है हमने
सांवरे को दिल में ब
किस्मत की मार
किस्मत की मार से बच
इंसान हो तो इंसानियत का फर्ज निभाओ
इंसान हो तो इंसानि
गिरकर संभलना सीखो
गिरकर संभलना सीखो,
मेरे दिल का कोरा पन्ना अधूरा रह गया
मेरे दिल का पन्ना क
राधा तेरा नाम प्यारा लगे
राधा तेरा नाम बड़ा
मेरे मन में दो फूल खिले हैं
मेरे मन में दो फूल ख
मस्कुराये श्याम ऐसे
मुस्कुराए श्याम ऐस
श्याम तुमने तारा लाखों भक्तों को
श्याम तुमने तारा ल
ये कैसा दस्तूर है जिंदगी का
ये कैसा दस्तूर है ज
जिंदगी की मंजिल
सोचते हैं हमें अपन
राधेश्याम का संग जो मिल जाए
राधेश्याम का संग ज
गरीबों के सपने अधूरे रह जाते हैं
गरीबों के सपने अधू
मासूम दिखने वाले बड़े होशियार निकले
मासूम दिखने वाले ब
राधेश्याम की छवि
देखू इनकी सूरत रोज,
माँ आप साथ रहना
माँ आप साथ रहना, हर
घूंटी पी ली तेरे नाम की
घूंटी पी ली तेरे ना
छोटो को प्यार बड़ों को नमस्ते
छोटों को प्यार, बड़
मां के नाम में गजब की शक्ति हैं
मां की भक्ति में अज
दिखावटी चेहरा
दुनिया के लोग जैसे
हर तरफ पैसों का बोलबाला हैं
हर तरफ पैसों का ही ब
प्रथम पूजनीय श्री गणेशा
मोदक के लड्डू इनको
चंदन तिलक लगाये बैठे
चन्दन तिलक लगाये ब
शायर से ना पूछो दर्द क्या हैं
शायर से ना पूछो दर्
कभी हमारे घर भी सांवरे आया करो
कभी हमारे घर भी सां
दिल की बगिया
मेरे दिल की बगिया म
तेरी यादों की किताबों में हम खोये रहे
हम तेरी यादों की कि
ये जीवन तेरे सहारे
मेरा जीवन तेरे तेर
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
नारी जैसा कोई नहीं,
मां बाप से बढ़कर कोई नहीं
मां बाप से बढ़कर को
मैया तेरे चरणों में फूल चढ़ाऊं मैं
मैया तेरे चरणों मे
तेरी शरण में आए मैया
तेरी शरण में आए मैय
हम भटकते रहे दुनिया में
हम भटकते रहे दुनिय
किसी के चेहरे पर नहीं लिखा
किसी के चेहरे पर नह
नफ़रत की आग
क्यो नफ़रत की आग लग
वीरों को सलाम
लिखू एक खत हे हवा त
जिंदगी के रास्ते भी बड़े अजीब हैं
जिंदगी के रास्ते भ
जीवन में कठिनाइयां
जीवन में बड़ी दुवि
तुम्हारे मुखड़े के सब दिवाने है राधेश्याम
तुम्हारे मुखड़े के
अपने दर्शन देना मां
अपने दर्शन देना मा
चांद की चांदनी
वो चांद की चांदनी क
भूल जाते हैं लोग
भूल जाते हैं लोग जि
रूठो ना श्याम हम मना लेंगे
रूठो ना श्याम हम मन
हिंदी शान है हमारी
हिंदी शान है हमारी,
श्याम की दीवानी
श्याम की दीवानी रा
नन्हें से छोटे पौधें प्यारे प्यारे
नन्हें से छोटे पौध
प्रेम भी एक भक्ति है
सच्चा हो प्रेम अगर,
हिंदी हमारी प्रिय भाषा है
हिंदी हमारी प्रिय
चांद तारों में मेरे राधेश्याम नजर आते हैं
चांद तारों में मेर
प्यार में रुठना का भी अपना मज़ा हैं
प्यार में रुठने का
राधेश्याम नाम की कली
राधेश्याम नाम की क
बहुत प्यारे प्यारे होते हैं बच्चे
बहुत प्यारे प्यारे
राधेश्याम अपने दर बुलाना हमें
राधेश्याम अपने दर
हर ख्वाब पूरा नहीं होता
हर ख्वाब पूरा नहीं
तुम पर विश्वास करती हूं मां
मैं इस दुनिया पर नह
तेरी लग्न लगी हैं सुबह-शाम
तेरी लगन लगी हैं सु
सावन का महीना हरियाली है छाई
सावन का महीना हरिय
तेरी मुरली पर मर जाऊ
तेरी मुरली पर मर जा
तेरा मुस्कुराना मेरे मन को भाता है कैन्हया
तेरा मुस्कुराना मे
राधेश्याम के नाम में डूबकी लगाओ
राधेश्याम के नाम म
मेरे मन का मोहन
मेरे मन का मोहन, मे
राधा के रंग प्यारे प्यारे
राधा के रंग प्यारे
जग की इन गलियों में घूम-घूम रह जाये
जग की इन गलियों में
मेरे मन की खिड़की में बैठे राधेश्याम
मेरे मन की खिड़की म
ना मिला कोई कभी ईनाम मुझे
ना कभी मिला कोई अवा
रिचार्ज का विस्फोट, महंगाई कम करो
हाये गरीबों को तो य
सद्व्यवहार खजाना हैं इंसान का
सबके साथ अच्छा व्य
राधे राधे
राधे राधे बोल प्या
वो हमें भूल गए
वो हमें भूल गए, हम आ
ना दौलत काम आती है ना शोहरत काम आते हैं
ना दौलत काम आती है,
ये जो तेरी पायलों की छम छम हैं
ये जो तेरी पायलों क
तेरे जलवें पर मर जावा
तेरे जलवें पर मर जा
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
गणतंत्र दिवस मनाये
मोहब्बत और दोस्ती
मोहब्बत और दोस्ती,
गुरु का स्थान सबसे ऊंचा
गुरुवर में संसार स
भक्तों की खबर लेते हैं कन्हैया
भक्तों की खबर लेते
कलम की ताकत
कलम की ताकत वया कैस
अनोखी छवि हैं राधेश्याम की
अनोखी छवि हैं राधे
सुन सांवरे तेरी झलक दीवाना बनाए
सुन सांवरे तेरी झल
तस्वीर में हो तुम
तस्वीर में हो तुम,
कौन अपना कौन पराया
कौन अपना कौन पराया
तेरे दरबार की बड़ी तारीफ सुनीं हैं
तेरे दरबार की बड़ी
शेर पर सवार होकर आजा शेरावाली,
शेर पर सवार होकर आज
अमृत बरस रहा है वृंदावन धाम में
अमृत बरस रहा है वृं
किताबों से दोस्ती है मेरी
किताबों से दोस्ती
जिंदगी का घोर अंधेरा
क्यो दूर नहीं होता
मां की ममता का कोई मोल नहीं
मां की ममता का कोई म
मेरे मन की बगिया के दो फूल
मेरे मन की बगिया के
हिंदुस्तान के हैं हम
हिंदुस्तान के हैं
तुम्हारी चौखट पर हम नैन बिछाए बैठे हैं
तेरी चौखट पर नैन बि
राधेश्याम का प्यार गुलाब की तरह
राधेश्याम का प्यार
प्यार की बरसात
जब से प्यार की बरसा
नवरात्रि की बाहार
नवरात्रों में मां
सावरा सबसे निराला
चंदन का तिलक,मोर मु
दीपक का उजाला
दीप जलाकर अंधेरा भ
मेरी जुबां पर तेरा नाम हैं
मेरी जुबां पर तेरा
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
कितने वीरों का रक्
सब कुछ होते नहीं किसी में
सब गुण होते नहीं कि
दीया जलाया रोशनी के लिए
दीया जलाया रोशनी क
आंखें मूंदकर किसी पर विश्वास ना करें
आंखें मूंदकर किसी
बचपन की सुनहरी यादें
ना लौट कर आए वो बचप
श्याम की छवि इतनी प्यारी
श्याम की छवि इतनी प
किस तरह वया करु अपने मन की दास्तां
किस तरह वया करु अपन
मुस्कुरा रही है जिंदगी
मुझे दर्द देकर मुस
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
हिंदी हमारी राष्ट्
अपना सहारा खुद बनो
अपनों को कहने वालो
बेटी होती हैं लक्ष्मी का रूप
बेटी होती है लक्ष्
तेरे चरणों में मैया दो फूल चढ़ाने आये हैं
तेरे चरणों में मैय
जिंदगी की रेस
जिंदगी की रेस में ह
चांद से भी प्यारा मुखड़ा
चांद से भी प्यारा म
दहेज प्रथा के कारण नारी का जीवन
हाये बेचारी अबला न
प्यार की चोट वही महसूस करता है
प्यार की चोट महसूस
अपना कहने वालों को पराया होते देखा
अपना कहने वालों को
सर्दियों में ही धूप की जरूरत होती हैं
सर्दियों में ही धू
वेदर्द हैं जमाना
वेदर्द है जमाना, द
लोग दिखावा करते हैं अपनेपन का
लोग दिखावा करते है
पिलादे घूटी अपने नाम की
पिलादे घूटी अपने न
मर मिट जायेंगे देश और मातृभूमि के लिए
खूब खिलौने खेले बच
राधे राधे बोलिए
राधे-राधे बोलिए, मन
हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
हिन्दी प्यारी सुन्
यशोदा जी के लाल
यशोदा जी का लल्ला, न
मेरी राधिका प्यारी
मेरी राधिका प्यारी
मेरे राधेश्याम के दरवार में करूणा बरसती हैं
मेरे राधेश्याम के
मिट्ठू की कोशिश
मिट्ठू एक बहुत प्य
नैन तेरे तिरछे कान्हा
नैन तेरे तिरछे, बाल
ये रास्ते जिंदगी के बड़े कठिन है
ये रास्ते जिंदगी क
किस्मत वालों को तेरा प्यार मिलता हैं
किस्मत वालों को ते
हमें आसरा देना मैया
हमें अपना आसरा देन
दूसरों को धक्का देने वाले बहुत होते हैं
दूसरों को धक्का दे
समाज में महिलाओं का योगदान
औरत से घर -परिवार चल
इंसानियत की किताब जरुर पढ़ना
कितनी भी हाई फाई कि
तेरे दरवार में फूल बरसते हैं
तेरे दरबार में मां
दिन बदलते साल बदलते हैं
दिन बदलते हैं ,साल&zwn
रिश्तों की अहमियत
जिस व्यक्ति के लिए,
ना गुरु रहे ना ज्ञान रहा
ना गुरु रहे ना ज्ञा
तेरी कृपा जिस ने पा ली
तेरी कृपा जिसने पा
किस्मत भी बड़ी अजीब हैं
किस्मत भी बड़ी अजी
प्रीत लगाओ राधेश्याम से
प्रीत लगाओ राधेश्य
Tere gum mai hum pagal ho gye
Tere gum mai hum pagal ho gye,koi khabr na rahti h
संसार में दो तरह के परिंदे हैं
संसार में दो तरह के
विश्वास की डोरी बड़ी कमजोर होती हैं
विश्वास की डोरी बड
ये चलती चलती हवा कुछ थम सी गई है
ये चलती चलती हवा कु
घर की रौनक होते हैं बच्चें
घर की रौनक होते हैं
ज़माने रंग खूब देखें हमने
जमाने के रंग खूब दे
कभी भी रोते हुए पर मत हंसना
कभी भी रोते हुए इंस
तेरे दर्शन से मेरे मन की कली खिल जाती हैं
तेरे दर्शन से मेरे
किस्मत वाले को तेरे दर्शन होते हैं
किस्मत वालों को ते
सम्मान पैसों से नहीं कर्मा से मिलता है
सम्मान पैसों से नह
मेरे मन में वसी कमल निवासिनी
मेरे मन में वसी कमल
सच्चे देशभक्त थे गांधी जी
देश आजाद करवाया था
झलक तेरे दीदार की दिवाना बना गई
झलक तेरे दीदार की द
हर शब्दो क़ो लिखा नहीं जाता
हर शब्दों को लिखा न
ज्ञान का प्रकाश
ज्ञान का दीपक जलात
कन्हैया को देखकर मैं सब भूल जाती हूं
कन्हैया को देखकर म
गमों में रहने वाले बहुत कुछ कर जाते हैं
गमों में रहने वाले
किस्मत खेल खेलती हैं
किस्मत खेल खेलती ह
जीवन संघर्ष
जीवन के किसी ना किस
राधेश्याम का नाम प्यारा लगे
राधेश्याम का नाम प
हे राधा रानी सच्चा तेरा दरबार
हे राधा रानी सच्चा
जिंदगी के रंग
ना जाने जिंदगी के क
मां की महिमा
ये संसार तो धोखा है
झलक तेरी राधेश्याम
झलक तेरी राधेश्याम
वसन्त पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
स्वर की देवी मां सर
तेरी दया से किस्मत उठे हैं
तेरी दया से किस्मत
सबसे बड़ा धर्म है
सबसे बड़ा धर्म है, क
लाल लाल गुलाब मेरे मन को भाता हैं
लाल लाल गुलाब मेरे
सभ्यता और संस्कृति
यहां राम जी जैसा पु
गांधी जी की महानता
बड़े महान थे गांधी
जब तुम मुस्कुराती हो प्रकृति के फूल खिल जाते हैं
जब तुम मुस्कुराती
महकता है संसार राधेश्याम के नाम से
महकता है संसार राध
अपने दिल में पनहा दी हमने
अपने दिल में पनहा द
महसूस करो दर्द सबका
आंखें बंद करने से र
शिकायत क्या करे किसी से
शिकायत क्या करें क
खुद को झूठा आइना ना बनाओ
दूसरों के लिए खुद क
मेरे राधेश्याम बड़े प्यारे हैं
मेरे राधेश्याम बड़
हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा है
हिंदी हमारी राष्ट्
दया सब पर करना
दया सब पर करना किसी
तेरी ममता की छाया
तेरी ममता की छाया म
चुंदड़ी में मैया तेरा मुखड़ा बड़ा प्यारा लगता है
चुंदड़ी में मैया त
किताबी ज्ञान से नहीं चलती जिंदगी
किताबी ज्ञान से नह
तेरी पूजा करु मैया
तेरी पूजा करूं मैय
इरादें हो अगर पक्के
इरादे हो अगर पक्के,
तेरे दर पर जो आ गया
कोई गया ना खाली जो त
नैन तिरछे है श्याम के
नैन तिरछे है श्याम
तेरी रहमत राधेश्याम
तेरी रहमत राधेश्या
राधेश्याम के दिवाने हैं हम
राधेश्याम के दिवान
दिल बड़ा होता है उनका
दिल बड़ा होता है उन
मां बाप से बढ़कर जग में कोई नहीं हैं
मां बाप से बढ़कर जग
मनोबल
मनोबल से बड़ा कोई स
ये उलझी उलझी जिंदगी
यह उलझी उलझी जिंदग
उम्मीद और आस खुद से लगाना
उम्मीद और आस खुद से
मेरे दिल की खुशी
तूम रूठ तो जाया करो,
राम सिया लक्ष्मण जी का आगमन
राम सिया लक्ष्मण व
मां का प्यारा दरबार सजा है
मां का प्यारा दरबा
हमने की थी दोस्ती तुम से
हमने की थी दोस्ती त
मोहब्बत भी क्या चीज होती है
मोहब्बत भी क्या ची
मां का सहारा
मुझे ऐतवार नहीं मै
भारत के सैनिक को नमनः
भारत के वीरों को नम
तेरा साथ हो अगर मां
तेरा साथ हो अगर मां
दिल में तेरी तस्वीर लिए बैठें हैं
दिल में तेरी तस्वी
आंसुओं की दास्तां
आंसू एक ही होते हैं,
चांद की उदारता
रोशन किया चांद ने ज
मां बाप का अनमोल प्यार
बच्चों के आंखों से
बच्चों से घर आंगन महकता है
बहुत प्यारे होते ह
वो फूल नहीं मेरे दिल का गुलदस्ता है
वो फूल नहीं मेरे दि
तेरा नाम मां मेरे जीवन का सहारा
तेरा नाम मां मेरे ज
रिश्तों का मोल
रिश्तें बड़े कीमती
सुंदर हिंदी की लिखावट
हिंदी की लिखावट सब
मिलने आए राधे से श्याम
मिलने आए राधे से श्
बच्चे बहुत प्यारे होते हैं
बच्चें बहुत प्यारे
मेरे मन के मंदिर में वसे राधेश्याम
मेरे मन के मंदिर मे
हमें तो आदत है गम में रहने की
हमें तो आदत है गमों
धूप और छांव
धूप और छांव जिंदगी
जिंदगी के सफर में गमों के मेले हैं
जिंदगी के सफर में ग
तेरा रूप सबको भाये हैं कैन्हया
तेरा रूप सबको भाये
स्वर की देवी मां सरस्वती
स्वर की देवी मां सर
शिक्षक ज्ञान
शिक्षक ज्ञान ना दे
तेरे दर्शन के दीवाने हैं हम
तेरे दर्शन के दीवा
क्यो थाम रहे हो दहेज का दामन
क्यो थाम रहे हो दहे
पन्ने पन्ने पर लिखी दासता
पन्ने पन्ने पर लिख
मैया तेरे दर्शन से खुश हो जाते है
तेरे दर्शन से खुश ह
नैन बिझाये राहों में
नैन बिझाये राहों म
गणपति की महिमा
रिद्धि सिद्धि के द
राधे जी के श्याम
मीरा जी के मोहन, रा
दिल के घर में तुझ को बिठाकर
दिल के घर में तुझ को
चांद मेरे श्याम चकोर मेरी राधा
चांद मेरे श्याम चक
जिंदगी बड़ी कीमती हैं
जिंदगी बड़ी कीमती
लेखक भावों से निर्मित है
लेखक भावों का भण्ड
लिखूं क्या इस ज़माने के रंग
लिखूं क्या इस ज़मा
श्याम तेरी मुरली ने ऐसा जादू किया
श्याम तेरी मुरली न
ना समझा दर्द मेरा
किसी ने ना समझा दर्
मेरे राधेश्याम की अनोखी हैं छवि
मेरे राधेश्याम की
तेरे नैनों के बाण कैन्हया
तेरे नैनों के बाण क
सजदा करूं तेरा कान्हा
सजदा करूं तेरा कान
चेहरा देखकर इंसान की पहचान नहीं होती
चेहरा देखकर इंसान
राधा तेरी प्रेमिका
राधा तेरी प्रेमिका
जो लिखा है नसीब में होना वो ही हैं
जो लिखा है नसीब में
दौलत किसी की सगी नहीं होती
दौलत के पीछे क्यो भ
सबका दर्द बांटना
किसी का दर्द बांट न
बेटी का सम्मान करो
क्यों खुलती नहीं आ
शिक्षक दिवस
शिक्षक के बिना विद
प्यार के किस्से बड़े अजीब थे
प्यार के किस्से बड
नारी का सम्मान
नारी का सम्मान करो
मैया तेरे दर्शन को सब तरसते हैं
मैया तेरे दर्शन कर
किसी को दुःख ना देना
किसी को दुख ना देना,
आजकल का दौर
लोग कहते हैं हमारे
मेरी सच्ची मित्र
ऐसी है वो वस्तु जो
मुझे मैया तेरा साथ चाहिए
मुझे मैया तेरा साथ
जिंदगी में टेंशन ही टेंशन है
जिंदगी में टेंशन ह
तेरे लाखों हैं भक्त हे राधा रानी
तेरे लाखों है भक्त
तेरी नज़रों ने घायल
तेरी नजरों ने घायल
खामोशी के लफ्ज
खामोशी बहुत कुछ कह
मेरी राधे किशोरी
मेरी राधे किशोरी,
हालातों से लड़ते रहो
हालातों से लड़ते र
पैसों और पद का कभी घमण्ड ना करें
पैसों और पद का कभी घ
बड़े बदनसीब होते हैं वो जिनके मां बाप नहीं होते
बड़े बदनसीब होते ह
मां-बाप तो मां बाप होते हैं
चाहे कितने गम के पह
Kya khu apne dil ka hal
Kya khu apne dil ka hal , Tere msg ka intijar rah
मां तुम पर विश्वास करती हूं
ये दुनिया भले ही सा
ईश्वर की देन है प्रकृति
ईश्वर की देन है प्र
दिल के घर में तुझ को बिठाकर
दिल के घर में तुझ को
सबसे प्रेम से बोलो
सबसे प्रेम से बोलो,
रख मैया अपनी छाया में
रख मैया अपनी छाया म
तेरी ये आंखें हमें दिवाना बनाती हैं
तेरी ये आंखें हमको
राधेश्याम तुम्हारा प्यार
राधेश्याम तुम्हार
राधा कृष्ण बोल रे
राधे कृष्ण बोल रे,
वक्त की खामोशी
कुछ पल खामोशी में ब
Jab se tu is dil se dur ho gya
Jab se tu is dil se dur ho gya ,dil mera chaknacho
जिधर देखूँ मुझे सावरा नजर आता है
जिधर देखूँ मुझे सा
घर आंगन सजाया मैया तेरे लिए
मैंने अपने मन के दी
भारत के वीर
भारत के वीर जवानों
नन्हीं सी परी
नन्हीं सी परी मेरे
इश्क करना भी एक सजा है
इश्क करना भी एक खता
श्याम जादूगर ने कैसा जादू डाला
श्याम जादूगर ने ये
गया ना वो खाली
गया ना वो खाली , जो त
मेरे नैनों की प्यास बुझा दे मां
मेरे नैनों की प्या
मुझको तेरा साथ चाहिए
मुझको तेरा साथ चाह
मेरी जिंदगी का कैद खाना
ये कैसा कैद खाना है
एक बेटी का दर्द
बेटी ना देना उस घर म
तू मेरी मां है मैं तेरी बेटी
तू मां हैं मेरी, मैं
मेरे मन का पंछी राधेश्याम गाये
मेरे मन का पंछी राध
सबसे प्यारी है मैया
लिखूं क्या तेरे फं
भक्ति रस की बूंदें में भीगकर देखो
भक्ति की बूंदें मे
तेरे चौखट पर आ गये हैं
तेरी चौखट पर आ गये ह
कलम मेरा दोस्त बन गया
कलम मेरा दोस्त बन ग
कागज और कलम
हर एक पीड़ा के बाद श
तूम कितनी प्यारी हो माँ
तुम कितनी प्यारी ह
तेरे रंग में रंगा हर जमाना मिले
तेरे रंग में रंगा ह
दौलत तो तिजोरी में रखीं रहती हैं
दौलत तो तिजोरी में
सहारा देते हैं कैन्हया
सहारा देते हैं कैन
ना समझा दर्द मेरा
किसी ने ना समझा दर्
तेरे हाथों में मेरे जीवन की डोर है
तेरे हाथों में मेर
चंदा जैसा मुख हैं तेरा
चंदा जैसा मुख हैं त
बड़े दिन की शुभकामनाएं
छोटे दिन बीत गए बड़
चंदा जैसा मुख हैं तेरा,
चंदा जैसा मुख हैं त
तेरे नाम के मीठे रस में
तेरा नाम जो लूं राध
मां की चुन्दड़ी सितारों सी चमके
मां की चुनरी सितार
मेरे दिल की हस्ती में मैया हैं विराजमान
मेरे दिल की हस्ती म
मां लक्ष्मी का आगमन
मां आना हमारे घर भी
तेरे दर के सब भिखारी हैं कैन्हया
तेरे दर के सब भिखार
ना कि उसने हमारी कदर
ना कि उसने हमारी कद
तुम्हारे हाथों में कमल के फूल सजते हैं मां
तुम्हारे हाथों में
हे राधे रानी तेरे नाम की महिमा
हे राधा रानी तेरे न
झलक तेरी राधेश्याम दीवाना कर गई
झलक तेरी राधेश्याम
Mere dil mai tum birjman ho
Mere dil mai birjman ho tum maiya, har ek sansh k
मां ऐसी की घूटी पिलादे
मां ऐसी घूटी पिलाद
तेरी अदा पर मरते हैं कान्हा
तेरी अदा पर मरते है
ये नाता बड़ा प्यारा है राधेश्याम का
ये नाता बड़ा प्यार
कभी-कभी मन में एक सवाल आता है
कभी -कभी में सवाल आत
अपने आंशु को चुरा लेते हैं
अपने आंशु को चुरा ल
दहेज प्रथा के कारण नारी का जीवन
हारे बेचारी अबला न
तेरे चरणों में शीश झूकाये हम
तेरे चरणों में शीश
मेरी किशोरी बड़ी प्यारी
मेरी किशोरी बड़ी प
जिंदगी की किताब
जिंदगी की किताब कभ
तुम्हारे दर्शन को सब तरसते हैं राधेश्याम
तुम्हारे दर्शन को
स्वतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
स्वतंत्र दिवस धूमध
सबसे बड़ा धर्म
सबसे बड़ा धर्म, किस
खूबसूरत सा रिश्ता
खूबसूरत सा रिश्ता
जिंदगी एक सफर
जिंदगी एक सफर है, म
मेरे सर पर अपना हाथ रखे रहना मां
मेरे सर पर हाथ रखे र
राधेश्याम का दरवार निराला है
कलिया खिलती है, फू
दिल की किताब
मेरे दिल की किताब म
दूसरों का दर्द समझना
किसी को किसी अपने स
मां की चुन्दड़ी सितारों जड़ी
तेरी चुन्दड़ी मैया
जिंदगी एक उलझी किताब हैं
जिंदगी एक उलझी कित
अमृत रस बरस रहा बिहारी जी के दरबार में
अमृत रस बरस रहा बां
तमन्ना है तुम्हारे दिलदार की राधेश्याम
तमन्ना है तुम्हारे
मां ममता की मूरत होती हैं
ममता की मूरत होती ह
राधे रानी के दिवाने
राधे राधे रटे श्या
राधे मेरी प्यारी
राधे मेरी प्यारी ब
क्या शिकायत करें जिंदगी से
क्या शिकायत करु जि
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
किसी को न छुए गम इस
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
औरत बिना संसार ना च
कोई भी धनवान अपने धन से नहीं
कोई भी धनवान अपने ध
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
सतरंगी रंगों से सज
दुनिया के रंग
दुनिया के लोग जैसे
जिंदगी की राह आसान नहीं होती
जिंदगी की राह आसान
किसे सुनाएं दिल की दास्तां
किसे सुनाए दिल की द
तेरे दरबार में मां सर झूकता है
तेरे दरबार में मां
औरत की पहचान
औरत कोई खिलौना नही
साहित्य लाइव परिवार का धन्यवाद
आपने हमें author certificate द
तेरी रहमत राधे दिन -रात बरसती हैं
तेरी रहमत राधे दिन -
राधेश्याम बोल के प्यारे
राधेश्याम बोल कर प
कुछ गमों में जीना भी कुछ करने का हौसला देता है
गमों में जीना भी कु
चाहे कितना दुःख हो जीवन में
चाहे कितना दुःख हो
क्यो पैसों का मोल किया जाता हैं
क्यो पैसों का मोल क
सभ्यता की पहचान
भारत में रहने वाले
सबकी सहायता करें
सबकी सहायता करें, इ
अपने चरणों में ठिकाना दे दो मां
मैं हार गई जिन्दगी
साहित्य लाइव का धन्यवाद
चलाकर साहित्य लाइव
जिंदगी एक पहेली हैं
जिंदगी एक पहेली है
मां तून्हे ही संभाला है हमको
मां तुन्हें ही संभ
जिंदगी एक उलझी किताब है
जिंदगी एक उलझी कित
ज्ञान की रोशनी
जिंदगी अंधेरों में
दोस्ती करो तो निभाओ
दोस्ती करो तो निभा
दीपावली के दिए जलाएंगे हम
दीपावली के दीए जला
मां लक्ष्मी तुम्हारा आशीर्वाद चाहिए
मां लक्ष्मी तुम्हा
चुपके से वार करना नहीं आता
चुपके से वार करना ह
एक बूंद रहमत की
एक बूंद तेरी रहमत क
प्रकृति के दर्शन
देखूं जब चांद को इस
साहस की आंधी
हर बुरी घड़ी टल जाए
नवरात्रों में मैया तेरी बहार आती है
नवरात्रो में मैया
राधेश्याम जपूं तुम्हारा नाम
राधेश्याम जपूं तुम
तेरी यादों में ना जाने कितने
तेरी यादों में ना ज
ज्ञान और अनुभव
ज्ञान और अनुभव के म
गांधी जी के आदर्श, उच्च विचार
कुछ लोग मरके भी जिं
गम ही लिखे हैं तकदीर में खुशियां मांगे किससे
गम ही लिखे हैं नसीब
मां के दर्शन की अभिलाषी हूं
मां तेरे दर्शन की अ
रिश्तों में मिलावट
रिश्तों में इस तरह
किस पर ऐतवार करे
किस पर ऐतवार करें,क
तेरी मुरली दिल को छू जाए
तेरी मुरली दिल को छ
विद्या ज्ञान का नाम है धन का नहीं
विद्या ज्ञान का ना
हर पल तेरी याद आती है
हर पल तेरी याद आती ह
हमारे प्रिय महात्मा गांधी जी
सबके प्यारे बापू ह
तेरे दर से लाखों की किस्मत है संवरी
तेरे दर से लाखों की
मानवता की सीख
ये जमाने के लोग सुन
जमाने के रंग हजार
चेहरे पर चेहरा लगा
Har na manege hum
Ye sansh h jab tak tere naam in labon par rahega,
पिला दे घुटी राधेश्याम
पिला दे घुटी राधेश
मेरा प्यार (दिल जोड़ शायरी)
मेरा प्यार इतना प्
दर्द भरी शायरी
उनसे ज्यादा उम्मीद
हाथी और खरगोश का किस्सा
एक जंगल में एक खरगो
तेरी नजरो के तीर
तेरी नज़रों के ये त
तेरे दर्शन से मेरी सुबह होती हैं
तेरे दर्शन से ही मे
लागी लगन मत तोड़ना
लागी लगन मत तोड़ना,
राधेश्याम की जोड़ी
बड़ी प्यारी है जोड
तेरे दरबार में मैया फूल बरसते हैं
तेरे दरबार में मैय
तेरे आने की राहों में हम नैन बिझाये बैठे हैं
तेरे आने की राहों म
राम राम नाम अनमोल है
राम राम नाम अनमोल ह
शिक्षक का सर्वोपरि ज्ञान
ज्ञान का भंडार है श
तेरी शान बड़ी निराली है मैया
तेरी शान बड़ी निरा
राधा तेरी मुरली पर मर गई
राधा तेरी मुरली पर
मोहब्बत की किताब पढ़ ली जिसने
मोहब्बत की किताब प
जीवन में संघर्ष करना पड़ता हैं
जीवन में संघर्ष कर
तेरी मुरली पर चार चांद लग गए
तून्हें जो मुस्कुर
चाहतों के शहर में
चाहतों के शहर में न
जिंदगी के पन्ने
जिंदगी के पन्ने पल
लोग अक्सर दिल तोड़ देते हैं
ये लोग अक्सर दिल तो
सब जीवो पर दया करो
सब जीवो पर दया करो ,
भजन-करदे छाया ममता की मैया
करदे छाया ममता की म
तेरे दर्शन को तरसते हैं
तेरे दर्शन को तरसे
सहारे अक्सर कमजोर कर देते हैं
सहारे अक्सर कमजोर
कान्हा की आराधना
पूजा का थाल सजाऊ मै
सितारों की चमक देखकर तारें ना समझ लेना
सितारों की चमक देख
हालात बदलते रहते हैं
हालात बदलते रहते ह
नारी हिंसा पर विरोध
अगर सताई जा रही हैं
ना जाने कितने इम्तिहान ले रही जिंदगी
ना जाने कितने इम्त
जिंदगी की पतंग
कुछ कटी कटी सी है मे
ना जाने किस दौर में फंसे हैं
ना जाने किस दौर में
मेरी मां मेरे मन में रहती हैं
मेरी मां मेरे मन मे
तेरा मुस्कुराना बड़ा कातिलना है कान्हा
तेरा मुस्कुराना हम
जिंदगी का सफर
जिंदगी का सफर यूं ह
सबसे अच्छा व्यवहार करो
सबसे अच्छा व्यवहार
मैया का मुखड़ा बड़ा प्यारा लगता है
मैया का मुखड़ा बड़
ज्ञान और भाव
हर एक बात को हर कोई
राधेश्याम राधेश्याम जपते रहो
राधेश्याम राधेश्य
मेरे दिल का दरवाजा खुला हैं राधेश्याम
मेरे दिल का दरवाजा
ज़माने की समझ
ये जमाने के लोग समझ
कोई रूप का धनी कोई ज्ञान का
कोई रूप का धनी कोई ज
हमें सीढ़ियों की ऊंचाई से मत गिराओ
हमें सीढ़ियों की ऊ
तेरे लाखो है भक्तों हे राधे रानी
तेरे लाखो है भक्तो
फूलों से सजा दरबार तेरा कन्हैया
फूलों से सजा दरबार
राहों में कितने कांटे बिछे हो
राहों में कितने का
तेरा ही सहारा है मां
तेरा ही सहारा है मा
तेरी नजरों के तीर ऐसे चलते हैं कान्हा
तेरे नजरों के तीर ऐ
जो देखे तेरी सूरत वो पागल हो जाए
जो देखे तेरी सूरत व
जिंदगी से रोज जंग होती हैं यहां
जिंदगी से रोज जंग ह
कान्हा तेरे दीवाने हैं हम
कान्हा तेरे दीवाने
जिंदगी का एक पल का ठिकाना नहीं
जिंदगी का एक पल का ठ
दूसरों का दर्द वही जाने
दूसरों का दर्द वो ह
समय परखता हैं सबको
समय परखता हैं सबको,
राधे राधे बोल कपाट दिल के खोल
राधे राधे बोल, बसाल
मैया मेरे मन में तश्वीर लगी हैं तुम्हारी
मेरे मन में तश्वीर
मां के दर्शन से मेरी अंखियां संवर जाती हैं
मां के दर्शन से मेर
तेरी भक्ति में रंग गये हम
तेरी भक्ति में रंग
दो दिल
दो दिल जब से मिले है
दीपावली मनाओ दीप जलाकर
दीपावली मनाओ दीप ज
मेहनत का फल
मेहनत करने वालों क
तेरी रहमत पर हम जीते है
तेरी रहमत पर हम हम ज
पत्ते पत्ते पत्ते डाली पर श्याम तेरा नाम लिखा
पत्ते पत्ते डाली ड
कुदरत के खेल निराले हैं
कुदरत के खेल निराल
अनमोल वचन
ना तोलो रिश्तों को
साहित्य लाइव परिवार के लिए एक पत्र
लोग कहते हैं राइटर
जीवन की सच्चाई - खाली हाथ आए हो खाली हाथ जाओगे
खाली हाथ आए हो खाली
मेरी मां की साड़ी हैं लाल लाल
मेरी मां की साड़ी ह
छाया अंधेरा कलयुग में
छाया है अंधेरा कलय
राधे नाम से मेरे जीवन की कली खिल जाये
मेरे जीवन की कली खि